लखनऊ: अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने दावा किया है कि देश को भावी नेताओं ने खूब नुकसान पहुंचाया है. यहां तक कि मुगल (Mughals) और अंग्रेज (British) भी इन से पीछे रह गए. बीजेपी (BJP) के दिग्गज नेता ने कहा कि राजनेताओं ने अपने फायदे के हिसाब से देश को काटने का काम किया.
देश की राजनीति में बड़बोले नेता के तौर पर पहचान बना चुके गिरिराज सिंह ने कि देश का जितना नुकसान मुगलों और अंग्रेजों ने नहीं किया था, जितना कि देश के भावी नेताओं ने किया है. जब 1947 के बाद देश में पहला चुनाव हुआ तो मुसलमान खड़े हुए थे मुसलमान के नाम पर और हिंदू खड़े हुए थे ब्राम्हण, दलित, बनिया और जातियों के नाम पर. और बाद में राजनेता अपने हिसाब से इन्हें और काटते चले गए. BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गिरिराज सिंह को किया तलब, विवादित बयान को लेकर भेजा समन
बिहार के बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह मेरठ जिला सहकारी बैंक के भवन का लोकार्पण करने मेरठ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू पर भी निशाना साधा और कहा कि देश में नेहरू अगर लम्बे समय तक होते तो यहां पर पशुपालन और मत्स्य पालन जैसे उद्यम की स्थिति काफी खराब होती.
बीजेपी नेता ने कहा कि कुछ लोग देश को तोड़ने की साजिश रच रहे हैं, ऐसे लोगों से मुकाबला करने की अब जरूरत है और सभी युवाओं को इसके लिए आगे आना चाहिए जिससे देश विकास के मार्ग पर चलता रहे. साथ ही उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह सनातन धर्म और संस्कृति को पहचानें. उन्होंने कहा कि अगर हिंदू युवा नहीं जागे, उन्हें भविष्य में पछताना पड़ेगा. एक समय में हिंदुस्तान में मुस्लिमों की संख्या बहुत कम थी लेकिन आज वह बड़ी संख्या में पहुंच गए हैं.
उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान गिरिराज सिंह ने कई विवादित बयान दिए. हाल ही में उन्हें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली तलब किया. और भविष्य में विवादित बयानों से बचने की नसीहत दी. इससे पहले भी बीजेपी ने सिंह को संयम बरतने की नसीहत दी थी, लेकिन उनके तीखे बयानों का सिलसिला नहीं थमा. (एजेंसी इनपुट के साथ)