नई दिल्ली: मोदी सरकार (Modi Government) के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत पूरे देश में वर्चुअल रैली के माध्यम से जनसंवाद रैली का आयोजन बीजेपी की तरफ से हो रहा है. इस रैली के दौरान बीजेपी द्वारा मोदी सरकार के कामों को लोगों के बीच बताया जा रहा है. इस जनसंवाद रैली (Jansamvad Rally) के तहत कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी के कामों को लोगों के बीच अगवत करवाया.
वहीं जेपी नड्डा ने कोरोना महामारी को लेकर लोगों के बीच खाना पहुंचाने को लेकर कहा कि 'फीड द नीडी' कार्यक्रम के तहत 19 करोड़ लोगों की खाने के पैकेट पहुंचाए गए हैं. वहीं उन्होंने कहा कि 5 करोड़ लोगों को 'मोदी राशन किट' से 30 दिनों तक का राशन दिया गया. यह भी पढ़े: बिहार: अमित शाह ने वर्चुअल रैली में कांग्रेस और RJD पर साधा निशाना, सीमा विवाद पर बोले- भारत रक्षा करने में सक्षम
बीजेपी की जनसंवाद रैली:
As per 'Feed the needy' programme food packets were provided to around 19 cr people. 5 cr people were provided 'Modi ration kits' containing ration for up to 30 days, this is how our party workers provided their service: JP Nadda, BJP Pres at 'Karnataka Jan Samvad Rally' via VC pic.twitter.com/CrJjeelJNP
— ANI (@ANI) June 14, 2020
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने पीएम मोदी के कामों की तारीफ करते हुए कि देश ने पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 6 साल में तरक्की की है. दशकों के गैप को पीएम मोदी के डायनमिक नेतृत्व में पिछले 6 साल में भरा गया है. जिस बात को हमें याद रखना होग.
पीएम मोदी के कामों की तारीफ:
The country has progressed under the leadership of PM Narendra Modi in the last 6 years. A gap of 6 decades has been bridged in 6 years under the dynamic leadership of PM Modi, this is what we have to remember: JP Nadda, BJP President at 'Karnataka Jan Samvad Rally' via VC pic.twitter.com/8672yPJJyw
— ANI (@ANI) June 14, 2020
वहीं इसके पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने दिल्ली में शनिवार को वर्चुअल रैली के माध्यम से लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि कोरोना महामारी की बीच फीड द नीडी के तहत दिल्ली में एक करोड़ से अधिक लोगों के बीच खाना और दस लाख लोगों को मुफ्त में मास्क वितरित किए गए. बता दें कि इस वर्चुअल की शुरुआत बिहार से बीजेपी ने किया था . पार्टी की मकसद है कि पूरे देश में करीब 750 वर्चुअल रैली करने का है. (इनपुट आईएएनएस)