लोकसभा चुनाव 2019: रात दो बजे तक BJP में चला मंथन, आज जारी हो सकती है उम्मीदवारों की सूची
पीएम मोदी (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की सूची तैयार कर शीघ्र ही जारी कर देगी. शनिवार देर रात करीब आठ घंटे चली बैठक में प्रत्याशियों को टिकट देने पर निर्णय ले लिया गया है. इस बैठक में PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और BJP अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) समेत अन्य दिग्गज नेता मौजूद थे. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि बीजेपी के खाते में जो बिहार की सीटें है उसपर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो सकती है. यानी कि बीजेपी के सूची में बिहार के प्रत्याशियों के नाम हो सकते हैं.

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी (Bhartiya Janta Party) ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) को बिहार के बेगूसराय से अपना उम्मीदवार बनाया है. ज्ञात हो कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में गिरिराज सिंह ने नवादा से चुनाव जीते थे. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: BJP संसदीय दल की बैठक आज, आ सकती है प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

इस बार नवादा सीट एनडीए (NDA) में शामिल राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan)  की पार्टी एलजेपी (LJP) को चली गई हैं. यहां से एलजेपी से वीना सिंह को टिकट मिला हैं. वीना सिंह वर्तमान में मुंगेर से सांसद हैं. वीना सिंह बिहार के बाहुबली पूर्व सांसद सूरजभान सिंह की पत्नी हैं. भाजपा ने पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद और आरा से केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को टिकट दिया है.

खबर है कि बिहार के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय को उजियारपुर, केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव को पाटलिपुत्र, राजीव प्रताप रूडी को छपरा, राधामोहन सिंह को पूर्वी चंपारण और संजय जयसवाल को पश्चिमी चंपारण से टिकट दिए गए हैं. वहीं, हुकुमदेव यादव के बेटे अशोक यादव को बिहार के मधुबनी से उम्मीदवार बनाया जा रहा है.

इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भागलपुर से शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) का टिकट काट दिया है वे इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे. पिछली बार बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन भागलपुर से चुनाव मैदान में उतरे थे, लेकिन करीब 8 हजार वोटों से चुनाव हार गए थे.

वहीं, बिहार में पहले चरण में औरंगाबाद, गया, नवादा, और जमुई सीट पर चुनाव होने हैं.

गौरतलब है कि10 मार्च को मुख्य चुनाव आयोग सुनील अरोड़ा ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया था. इसके तहत पहले चरण में 11 अप्रेल को 91 सीटों पर मतदान होने वाले हैं.