लोकसभा चुनाव 2019: BJP संसदीय दल की बैठक आज, आ सकती है प्रत्याशियों की पहली लिस्ट
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद तमाम राजनीतिक पार्टियां अपनी तरफ से पूरी तैयारी में जुट गयी है.इसी कड़ी में बीजेपी संसदीय दल की आज बैठक है. जानकारी के अनुसार इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) सहित तमाम दिग्गज नेता शामिल होंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि लोक सभा चुनाव के लिए आज पहली लिस्ट आनी की उम्मीद है. सूत्रों के मुताबिक, पहली लिस्ट में पहले चरण के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जा सकती है. बताना चाहते है कि पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ऐसी कई सीटों पर नए उम्मीदवार उतारने का फैसला ले सकते हैं, जहां मौजूदा सांसदों के खिलाफ नाराजगी दिख रही है. ऐसे में पार्टी की यह बैठक अहम रहने वाली है और पहले चरण की सीटों पर ही बागियों का गुस्सा देखने को मिल सकता है.

बता दें कि 11 अप्रैल को 91 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वहीं, यूपी (Uttar Pradesh) की सीटों को लेकर कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक आज हो सकती है. आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते है कि अब तक कांग्रेस ने 27 सीटों के लिए उम्मीदवार तय किए हैं. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में छाया परिवारवाद, तनुज पुनिया और गौरव गोगोई को टिकट

खबरों की मानें तो बीजेपी की पहली लिस्ट में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की 42 सीटों के अलावा पश्चिम यूपी, बिहार (Bihar), दिल्ली (Delhi), पश्चिम बंगाल, ओडिशा (Odisha) और महाराष्ट्र (Maharashtra) जैसे राज्यों की कुछ सीटें भी शामिल हो सकती है.

ज्ञात हो कि बीजेपी (BJP) ने सांसदों के टिकटों को लेकर कई स्रोतों के जरिए फीडबैक जुटाया है। साथ ही अपने सांसदों से उन कामों की जानकारी देने को भी कहा गया है, जो उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान पूरे किए हैं. ऐसे में इसे एक तरह से सांसदों का रिपोर्ट कार्ड माना जा रहा है और इसके जरिए ही चुनावी टिकट का फैसला लिया जा सकता है.