उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा- बीजेपी लाई है किसान विरोधी कानून

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी किसान विरोधी कानून लाई है. इसका लाभ पूंजीपतियों को मिलेगा. अखिलेश संतकबीरनगर में वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी किसानों को डराना चाहती है. किसान डरने वाले नहीं हैं.

अखिलेश यादव (Photo Credits: IANS)

आगरा, 22 दिसंबर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि बीजेपी किसान विरोधी कानून लाई है. इसका लाभ पूंजीपतियों को मिलेगा. अखिलेश संतकबीरनगर में वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, "बीजेपी (BJP) किसानों को डराना चाहती है. किसान डरने वाले नहीं हैं. तीन कृषि कानूनों के विरूद्घ किसानों का देश व्यापी आंदोलन जारी है. उनके साथ अन्याय हो रहा है. बीजेपी जो कानून लाई है वह किसान विरोधी है और उससे कुछ पूंजीपतियों को ही लाभ मिलेगा. सरकार अब अंतिम सांसे ले रही है."

अखिलेश ने रात में रैली के संयोजक सुनील सिंह की गिरफ्तारी को अवैध और निंदनीय बताते हुए कहा कि, "बीजेपी सत्ता का दुरूपयोग करने से बाज आए. इसको लोकतंत्र पर भरोसा नहीं है. हिरासत में मौतों और फर्जी एनकाउंचरों पर मानवाधिकार आयोग राज्य सरकार को कई नोटिसें जारी कर चुका है. महिलाओं के साथ दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं से पूरे देश में बदनामी हो रही है. नौजवानों को नौकरी मिली नहीं. 4 लाख करोड़ का निवेश कहां हुआ, पता नहीं. गोरखपुर में एम्स आयुर्विज्ञान संस्थान अभी तक बन नहीं पाया."

यह भी पढ़ें: Odisha: सार्वजनिक किया जाएगा अधिकारियों और बीजद के जनप्रतिनिधियों की संपत्ति का ब्योरा : पटनायक

अखिलेश यादव ने कहा कि, "किसानों के साथ बीजेपी ने बड़ा धोखा किया है. एमएसपी मिली नहीं. आय दुगनी हुई नहीं. धान की कीमत 1100 रूपये से ज्यादा नहीं मिली. क्रय केंद्रों में खरीद नहीं हो रही है. किसान को मंहगी खाद, डीजल, कृषि उपकरण खरीदने पड़ रहे हैं. धान की लूट हुई है. गन्ना किसानों को 4 वर्ष में भी बकाया राशि नहीं मिली."

Share Now

\