Rajya Sabha By-Election: बीजेपी ने पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को दिया बिहार से राज्यसभा का टिकट
सुशील कुमार मोदी (Photo Credits: IANS)

Rajya Sabha By-Election: बिहार (Bihar) की नई एनडीए सरकार (NDA Government) में इस बार उप मुख्यमंत्री बनने से चूके सुशील मोदी (Sushil Modi) को भाजपा ने राज्यसभा (Rajya Sabha) भेजने की तैयारी की है. केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) के निधन से खाली हुई राज्यसभा सीट से भाजपा ने उन्हें टिकट दिया है. संख्या बल को देखते हुए सुशील मोदी का चुना जाना तय माना जा रहा है. यह भी पढ़ें: Sushil Modi Attacks on Lalu Yadav: बिहार में सियासी घमासान जारी, सुशील मोदी बोले-लालू यादव ने एनडीए विधायक को महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने के लिए दिया प्रलोभन

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने बिहार में होने वाले राज्यसभा उपचुनाव के लिए सुशील कुमार मोदी के नाम पर मुहर लगाई है. बिहार की इस एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए तीन दिसंबर तक नामांकन होगा. वहीं 14 दिसंबर को चुनाव होगा. यह भी पढ़ें: Bihar: सुशील मोदी का बड़ा आरोप, कहा- जेल से लालू यादव रच रहे सरकार गिराने की साजिश, NDA विधायकों को कर रहे हैं फोन

भाजपा ने लोक जनशक्ति पार्टी को यह सीट एक समझौते के तहत दी थी, जिसके बाद इस सीट से राम विलास पासवान राज्यसभा पहुंचे थे. राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने बिहार में इस बार एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ा, जिसके कारण भाजपा ने इस बार इस सीट पर अपना उम्मीदवार उतारा है.