पणजी उपचुनाव: बीजेपी उम्मीदवार सिद्धार्थ कुनकोलिनकर ने दाखिल किया नामांकन
सिद्धार्थ कुनकोलिनकर (Photo Credtis Twitter)

पणजी: गोवा में पणजी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए पूर्व विधायक सिद्धार्थ कुनकोलिनकर( Sidharth Kuncalienkar) ने सोमवार को भाजपा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. पिछले महीने तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव आवश्यक हो गया था. भाजपा ने 19 मई को होने वाले उपचुनाव के लिए रविवार को कुनकोलिनकर की उम्मीदवारी की घोषणा की.

हालांकि इससे पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि दिवंगत मुख्यमंत्री के बड़े बेटे उत्पल पर्रिकर को टिकट दिया जाएगा. कुनकोलिनकर ने नामांकन दाखिल करने से पहले यहां एक मंदिर में पूजा-अर्चना की. यह भी पढ़े: गोवा उपचुनाव: बीजेपी ने पूर्व सीएम पर्रिकर के निधन के बाद सिद्धार्थ कुंकोलिएंकर को दिया टिकट

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, गोवा भाजपा इकाई के अध्यक्ष विनय तेंदुलकर और पार्टी के अन्य नेता नामांकन दाखिल करने के दौरान कुनकोलिनकर के साथ मौजूद थे. सावंत ने भरोसा जताया कि लोग भाजपा को वोट देंगे. वर्ष 2015 के उपचुनाव के दौरान कुनकोलिनकर ने पहली बार पणजी सीट जीती थी.