Karnataka Elections 2023: डीके शिवकुमार का बीजेपी पर बड़ा आरोप, कहा- चुनाव आयोग चेक करें सीएम का कॉल रजिस्टर

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बीजेपी पर खुद के खिलाफ साजिश का आरोप लगाया है. डीके शिवकुमार ने कहा, बीजेपी की कानूनी टीम और सीएम कार्यालय कांग्रेस उम्मीदवारों के नामांकन को अयोग्य घोषित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.

DK Shivkumar | Photo: ANI

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बीजेपी पर खुद के खिलाफ साजिश का आरोप लगाया है. डीके शिवकुमार ने कहा, बीजेपी की कानूनी टीम और सीएम कार्यालय कांग्रेस उम्मीदवारों के नामांकन को अयोग्य घोषित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. मैं ईसीआई से सीएम के कॉल रजिस्टर को इकट्ठा करने का अनुरोध करता हूं. सावदत्ती में भी ऐसा ही हुआ. सीएम ने खुद अधिकारियों को फोन किया. Karnataka Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में तीन हजार से ज्यादा वैध उम्मीदवार मैदान में. 

डीके शिवकुमार ने कहा, 'मुख्यमंत्री कार्यालय से रिटर्निंग ऑफिसर को कॉल जा रहे हैं और कांग्रेस उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित करने का बात कही जा रही है लेकिन बीजेपी के कुछ उम्मीदवारों के आवेदन पत्रों को अस्वीकार कर दिया जाना चाहिए लेकिन उन्हें होल्ड पर रखने के आदेश जा रहे हैं.

बीजेपी पर आरोप 

कांग्रेस नेता ने कहा, 'आप जानते हैं कि मेरे कई बार नामांकन दाखिल करने के बाद भी उन्होंने मेरे मामले में कैसे कार्रवाई की. उन्होंने मेरे आवेदन को भी अयोग्य ठहराने की कोशिश की. रिटर्निंग अधिकारियों को आवेदकों के आवेदन स्वीकार करने के लिए कहने के लिए सीएम कार्यालय खुद कदाचार में भाग ले रहा है, सीएम खुद इसमें शामिल हैं.

बता दें कि केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले पार्टी उम्मीदवारों को बी-फॉर्म जारी करने के दौरान उनसे कथित रूप से रिश्वत मांगने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार के खिलाफ शुक्रवार को कार्रवाई की मांग की है. करंदलाजे राज्य चुनाव प्रबंधन समिति की संयोजक हैं.

केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि शिवकुमार ने खुद स्वीकार किया है कि कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए टिकट की चाह रखने वाले उम्मीदवारों से पैसे इकट्ठे किए हैं.

Share Now

\