बीजू जनता दल अध्यक्ष नवीन पटनायक ने ओडिशा में सरकार गठन का पेश किया दावा
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर:  बीजू जनता दल (Biju Janata Dal) के अध्यक्ष नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने रविवार को ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल (Ganeshi Lal) से मुलाकात की और राज्य में लगातार पांचवी बार सरकार गठन का दावा पेश किया. पटनायक को रविवार को नवनिर्वाचित विधायकों ने यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक बैठक में बीजद विधायक दल का नेता चुना.

नवीन 29 मई को लगातार पांचवी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. उन्होंने कहा, "सम्मानित विधायकों ने मुझे अपना नेता चुना है. मैं उन सभी का बहुत आभारी हूं." शपथग्रहण समारोह यहां एक्जिबिशन ग्राउंड में आयोजित होगा.

यह भी पढ़ें: ओडिशा विधानसभा में नवीन पटनायक अभी भी पहली पसंद, लोकसभा में पीएम मोदी ने कायम रखी अपनी तव्वजो

शपथ-ग्रहण समारोह में पांच हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है, जहां पटनायक अपने मंत्रिपरिषद सदस्यों के साथ पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे. बीजद ने 147 सदस्यीय विधानसभा में 112 सीटें जीती है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 23 सीटें जीतर कर मुख्य विपक्षी पार्टी बन गई है. जबकि कांग्रेस मात्र नौ सीटें ही जीत पाई है.