Bihar: नई गाड़ी ना खरीदें, किसी को पैर ना छूने दें: तेजस्वी यादव ने RJD कोटे के मंत्रियों से की अपील

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने कोटे के सभी मंत्रियों को कुछ जरूरी दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए कहा है. निर्देशों के अनुसार RJD के कोटे से बने मंत्री विभाग में अपने लिए कोई नई गाड़ी नहीं खरीद पाएंगे.

तेजस्वी यादव (Photo: ANI)

पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने कोटे के सभी मंत्रियों को कुछ जरूरी दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए कहा है. निर्देशों के अनुसार RJD के कोटे से बने मंत्री विभाग में अपने लिए कोई नई गाड़ी नहीं खरीद पाएंगे. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अपने मंत्रियों से खास अपील की है. उन्होंने आरजेडी (RJD) के मंत्रियों से कहा है कि वे क्या करें और क्या करने से बचें. बिहार में मिशन 35 प्लस के लक्ष्य के साथ नीतीश-तेजस्वी सरकार के खिलाफ मैदान में उतरेगी भाजपा. 

शनिवार को तेजस्वी यादव ने इसको लेकर 6 प्वाइंट्स में अपनी बात कही है. बता दें कि आरजेडी कोटे से इस बार 16 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है.

RJD का ट्वीट

तेजस्वी यादव ने की अपील

Share Now

\