Shravan Kumar On Om Birla: बिहार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा, सभी को साथ लेकर चलेंगे ओम बिरला
Photo Credit:- Fb

Shravan Kumar On Om Birla: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दौरान बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव हो गया. ओम बिरला को एक बार फिर स्पीकर चुन लिया गया है.ओम बिरला को लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने के बाद बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार की प्रतिक्रिया सामने आई है. बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सबसे पहले सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को उनके सूझबूझ के लिए धन्यवाद, बधाई और नवनिर्वाचित लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी को शुभकामनाएं.

वह पहले भी लोकसभा के अध्यक्ष रहे हैं और एक बार फिर लोकसभा के अध्यक्ष चुने गए हैं. ओम बिरला ने पहले भी बेहतर ढंग से सदन को चलाया है, आगे और बेहतर ढंग से सदन को चलाएं और सभी को लेकर चलेंगे. लोकसभा सांसद के रूप में शपथ लेने के दौरान एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने जय फिलिस्तीन के नारे लगाए. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए श्रवण कुमार ने कहा कि सबको कानून के तहत चलना चाहिए. कानून के दायरे में रहना चाहिए. कानून को हाथ में नहीं लेना चाहिए। एक छोटा आदमी होने के नाते मैं यह सलाह देता हूं. उल्लेखनीय है कि बुधवार को ओम बिरला को लोकसभा का नया स्पीकर चुन लिया गया. यह भी पढ़ें:- Om Birla Elected as Speaker of 18th Lok Sabha: लोकसभा में NDA की बड़ी जीत, स्पीकर पद के लिए ओम बिरला ध्वनिमत से चुने गए, विपक्ष के उम्मीदवार के. सुरेश हारे- VIDEO

सदन में प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने सदन में नए लोकसभा अध्यक्ष के लिए ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा था और एनडीए के कई सांसदों ने इसका समर्थन किया. वहीं, विपक्षी गठबंधन के कई नेताओं ने की लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए के. सुरेश के नाम का प्रस्ताव रखा और कई सांसदों ने समर्थन किया. इसके बाद सदन के प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने ध्वनिमत से ओम बिरला को लोकसभा के नए अध्यक्ष चुने जाने का ऐलान किया. विपक्षी दलों की तरफ से मत विभाजन की मांग नहीं करने के कारण बिरला ध्वनिमत से ही अध्यक्ष चुने गए.