Om Birla Elected as Speaker of 18th Lok Sabha: लोकसभा में NDA की बड़ी जीत, स्पीकर पद के लिए ओम बिरला ध्वनिमत से चुने गए, विपक्ष के उम्मीदवार के. सुरेश हारे- VIDEO
(Photo Credits ANI)

Om Birla Elected as Speaker of 18th Lok Sabha:  लोकसभा में NDA की बड़ी जीत हुई है. स्पीकर पद के लिए ओम बिरला ध्वनिमत से चुन लिए गए है. वहीं INDIA ब्लॉग के उम्मीदवार के. सुरेश को इस चुनाव में हार मिली है. प्रधानमंत्री मोदी ने दूसरी बार स्पीकर चुने जाने पर ओम बिरला को बधाई दी. प्रधानमंत्री ने कहा कि हम सबको विश्वास है कि आने वाले पांच साल आप हम सबका मार्गदर्शन करेंगे. हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि विनम्र और व्यवहार कुशल व्यक्ति सफल सदृश होता है. आपको तो मुस्कान भी मिली है. आपकी ये मीठी-मीठी मुस्कान हम सबको प्रसन्न करती आई है.

लोकसभा स्पीकर पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से राजस्थान के कोटा से तीसरी बार सांसद ओम बिरला को अपना प्रत्याशी बनाया था  तो वहीं विपक्षी INDIA ब्लॉक ने केरल के मवेलीकारा से 8 बार सांसद कोडिकुन्निल सुरेश को मैदान में उतारा था. यह भी पढ़े: Leader of the Opposition Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी के पास क्या पावर होगी और उन्हें कौन-सी सुविधाएं मिलेगीं? यहां जाने सबकुछ

ओम बिरला ध्वनिमत से चुने गए स्पीकर:

Tweet:

बता दें कि लोकसभा में अध्यक्ष पद के लिए 1976 के बाद इस तरह का पहला मौका है. जब स्पीकर पद के लिए चुनाव हुआ.  स्वतंत्र भारत में लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए केवल तीन बार 1952, 1967 और 1976 में चुनाव हुए.वर्ष 1952 में कांग्रेस सदस्य जी वी मावलंकर को लोकसभा अध्यक्ष के रूप में चुना गया था. मावलंकर को प्रतिद्वंद्वी शांताराम मोरे के खिलाफ 394 वोट मिले, जबकि मोरे सिर्फ 55 वोट हासिल करने में सफल रहे.

वर्ष 1967 में टी. विश्वनाथम ने कांग्रेस उम्मीदवार नीलम संजीव रेड्डी के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव लड़ा। रेड्डी को विश्वनाथम के 207 के मुकाबले 278 वोट मिले और वह अध्यक्ष चुने गए