पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) की मेयर सीता साहू (Sita Sahu) के बेटे शिशिर (Shishir) पर महिला पार्षद पिंकी देवी (Pinki Devi) ने गंभीर आरोप लगाया है. पिंकी देवी का आरोप है कि पटना नगर निगम की बोर्ड बैठक के दौरान मेयर के बेटे शिशिर ने उन्हें देखकर इशारा किया और आंख मारी. पिंकी देवी ने कहा कि शुरू में उन्होंने शिशिर की इस हरकत को नजरअंदाज किया. लेकिन वो उन्हें देखकर लगातार आंख मारता रहा. पिंकी देवी ने बताया कि जब मैंने शिशिर को कहा कि वो इस बात की शिकायत उसकी मां से करेंगी तो इस पर उसने कहा- जाओ कर दो. पिंकी देवी का कहना है कि जब मैंने मेयर सीता साहू से इस बात की शिकायत की तो उन्होंने उल्टा मुझे ही कसूरवार ठहराया और कहा कि मैं खबरों में बनी रहने के लिए ऐसा कर रही हूं.
Pinki Devi:I warned him of telling his mother to which he responded saying 'go-ahead'. When I complained to the Municipal Council, she accused me of trying to seeking attention. I urge CM Nitish Kumar to look into the matter so that such an incident doesn't repeat. #Bihar (20/8) https://t.co/UyI4riPSS2
— ANI (@ANI) August 21, 2019
पिंकी देवी ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस मामले को देखने का आग्रह करती हूं ताकि इस तरह की घटना दोबारा न हो. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिंकी देवी ने इस मामले में शिशिर के खिलाफ पटना के कदमकुआं थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. यह भी पढ़ें- बिहार के विधायकों और विधान पार्षदों को पटना में घर के लिए मिलेगी जमीन, मंत्री श्रवण कुमार ने दिया ये बयान
उधर, शिशिर का कहना है कि मेरे खिलाफ लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं. शिशिर ने पांच करोड़ रुपये मानहानि का दावा ठोकने की भी बात कही है.