Bihar: आज बिहार विधानसभा का घेराव करेगी RJD, नीतीश सरकार से अनुमति नहीं मिली तो तेजस्वी यादव बोले- सरफरोशी की तमन्ना...
तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार (Photo Credits-Facebook and PTI)

बिहार (Bihar) की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के नेतृत्व में विधानसभा का घेराव करने जा रही है. दरअसल, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था की बदतर स्थिति, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था की अनदेखी तथा संविदाकर्मियों व शिक्षकों से जुड़े मुद्दों को लेकर आरजेडी पटना (Patna) स्थित विधानसभा का घेराव करेगी. 23 मार्च को विधानसभा के घेराव को लेकर आरजेडी पिछले कई दिनों से तैयारी कर रही थी. हालांकि पटना जिला प्रशासन (Patna District Administration) ने विधानसभा घेराव मार्च (Vidhan Sabha Gherao March) को निकालने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है.

बहरहाल, इजाजत न मिलने के बाद भी आरजेडी विधानसभा घेराव मार्च निकालने जा रही है. तेजस्वी यादव ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा, 'सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है वक़्त आने दे दिखा देंगे तुझे ऐ आसमाँ हम अभी से क्यूँ बताएँ क्या हमारे दिल में है.' यह भी पढ़ें- Bihar Diwas 2021: बिहार दिवस पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा- संयुक्त प्रयास से राज्य का गौरवशाली इतिहास फिर हासिल कर लेंगे.

तेजस्वी यादव का ट्वीट-

उधर, तेजस्वी के बड़े भाई और हसनपुर से आरजेडी विधायक तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा, “बिहारी नौजवानों” रहो तैयार, कल “झूठी सुशासन” को घेरना है यार..! जय बिहारी, जय हो बिहार।'

तेजप्रताप यादव का ट्वीट-

बहरहाल, आरजेडी का कहना है कि मार्च तो हर हाल में निकलेगा, सरकार को जितना लाठी-गोली चलाना है चला ले. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि पटना जिला प्रशासन ने नीतीश कुमार के इशारे पर मार्च पर रोक लगाया है. नीतीश कुमार डर गए हैं. उधर, कांग्रेस ने आरजेडी के मार्च को अनुमति नहीं देने को अलोकतांत्रिक मामला बताया है.