लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के सातों चरणों के मतदान संपन्न हो जाने के बाद रविवार शाम आए ज्यादातर एग्जिट पोल (Exit Poll) के मुताबिक नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) एक बार फिर प्रधानमंत्री के रूप में वापसी करने जा रहे हैं. यहां तक कि कुछ एग्जिट पोल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली एनडीए को बहुमत के लिए जरूरी 272 सीटों से कहीं अधिक 300 प्लस सीट मिलने का अनुमान व्यक्त किया है. इस बीच बिहार (Bihar) के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एग्जिट पोल को खारिज कर दिया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'एग्जिट से पहले बाजार की अपनी मजबूरियां एग्जिट पोल के नाम से बेची जाती हैं. संघ समर्थित संस्थानों और संसाधनों की मदद से वंचितो के मनोविज्ञान से खेलना इनका पुराना हथियार है. इसे खारिज करें. हम जीत रहे है. स्ट्रॉन्ग रूम पर कड़ी निगरानी रखे. गंदे खेल के माहिर लोगों की चाल कामयाब ना हो.'
उधर, एग्जिट पोल को लेकर आरजेडी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर भी ट्वीट आया. इसमें लिखा था, 'Exit Poll होता है. उपभोक्ता वर्ग की पार्टी को जीतते दिखाना उनकी व्यवसायिक मजबूरी है. अगर उपभोक्ता वर्ग की पार्टी हारती है तो लोग निराशा में टीवी ही बंद कर देंगे. टीवी बंद तो TRP डाउन. Exit Poll पर उनका जोश और परिणाम की यह भी एक वजह है.' यह भी पढ़ें- Bihar Lok Sabha Exit Poll Results 2019: बिहार में मोदी-नीतीश की जोड़ी रचेगी इतिहास, तेजस्वी यादव हो सकते हैं नाकाम
एग्ज़िट से पहले बाज़ार की अपनी मजबूरियाँ एग्जिट पोल के नाम से बेची जाती हैं।संघ समर्थित संस्थानों और संसाधनों की मदद से वंचितो के मनोविज्ञान से खेलना इनका पुराना हथियार है।इसे ख़ारिज करें।हम जीत रहे है। स्ट्रोंग रूम पर कड़ी निगरानी रखे।गंदे खेल के माहिर लोगों की चाल कामयाब ना हो।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 20, 2019
Exit Poll होता है। उपभोक्ता वर्ग की पार्टी को जीतते दिखाना उनकी व्यवसायिक मजबूरी है। अगर उपभोक्ता वर्ग की पार्टी हारती है तो लोग निराशा में टीवी ही बंद कर देंगे। टीवी बंद तो TRP डाउन। Exit Poll पर उनका जोश और परिणाम की यह भी एक वजह है
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) May 19, 2019
बता दें कि एग्जिट पोल के नतीजों में एनडीए को बिहार में सबसे अधिक सीटें मिल रही हैं. एबीपी न्यूज के एग्जिट पोल के मुताबिक, बिहार में एनडीए को इस बार 34 सीटें मिल सकती हैं, जबकि विपक्षी महागठबंधन को मात्र छह सीटों से संतोष करना पड़ सकता है. टाइम्स नाउ-वीएमआर के एक्जिट पोल में एनडीए को 30 से अधिक, जबकि महागठबंधन को 10 से अधिक सीटें मिल सकती हैं. आज तक के एक्जिट पोल में बिहार में एनडीए को क्लीन स्वीप का दावा किया गया है. सर्वे के मुताबिक, एनडीए को बिहार की 40 सीटों में से 38-40 सीटें, जबकि महागठबंधन को 0-2 सीटें मिल सकती हैं.