लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के मद्देनजर सातों चरण के मतदान संपन्न होने के बाद रविवार शाम को तमाम न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल Exit Poll) सामने आए. लगभग सभी एग्जिट पोल ने फिर से मोदी सरकार के बनने के साफ संकेत दिए हैं. वहीं, बिहार (Bihar) में पीएम नरेंद्र मोदी-नीतीश कुमार(PM Narendra Modi-Nitish Kumar) की जोड़ी ऐतिहासिक जीत हासिल कर सकती है जबकि महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो सकता है. बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ जेडीयू और एलजेपी शामिल हैं. वहीं, आरजेडी, कांग्रेस, आरएलएसपी, वीआईपी, हम और सीपीआई-एमएल महागठबंधन का हिस्सा हैं.
आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में एनडीए को 38-40 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, महागठबंधन को 0-2 सीटें मिल सकती हैं. एबीपी-नीलसन के एग्जिट पोल में एनडीए को 34 सीटें तो महागठबंधन को 6 सीटें मिलने अनुमान लगाया गया है. टीवी9-सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को 33 और महागठबंधन को 7 सीटें मिलने की संभावना है. टाइम्स नाउ-वीएमआर के अनुसार, एनडीए 30 तो महागठबंधन 10 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती हैं. न्यूज 18 के मुताबिक, एनडीए 34-36 तो वहीं, महागठबंधन 4-6 पर जीत हासिल कर सकती है. यह भी पढ़ें- Bihar Lok Sabha Exit Poll Results 2019: आजतक का अनुमान, बिहार में NDA को मिलेगी अब तक की सबसे बड़ी जीत
तमाम एग्जिट पोल्स देखकर कहा जा सकता है कि एनडीए बिहार में अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज कर सकता है. पिछले लोकसभा चुनाव यानी 2014 में में एनडीए में बीजेपी, एलजेपी, आरएलएसपी और हम शामिल थी. इस दौरान बीजेपी को 22, एलजेपी को 6, आरएलएसपी को 3 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं, कांग्रेस को 2, एनसीपी को 1, आरजेडी को 4 और जेडीयू को 2 सीटें आई थीं. साल 2009 के लोकसभा चुनाव में एनडीए में बीजेपी और जेडीयू शामिल थे. इस चुनाव में बीजेपी को 12 तो जेडीयू को 20 सीटें आई थीं.
2019 के लोकसभा चुनाव में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में उतरा महागठंबधन पूरी तरह से फेल हो गया है. उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएसपी, जीतनराम मांझी की हम, कांग्रेस, मुकेश साहनी की वीआईपी और सीपीआई-एमएल के साथ मिलकर महागठंबधन बनाने के बावजूद आरजेडी-कांग्रेस समेत सहयोगी पार्टियों का खाता खुलना भी मुश्किल लग रहा है.