Bihar Lok Sabha Exit Poll Results 2019: आजतक का अनुमान, बिहार में NDA को मिलेगी अब तक की सबसे बड़ी जीत
बिहार एग्जिट पोल 2019 (File Photo)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के मद्देनजर सातों चरण के मतदान संपन्न हो चुके हैं. अब सभी की नजरें चुनाव नतीजों पर रहेंगी. चुनाव परिणाम 23 मई को आएंगे हालांकि चुनावों के नतीजों से पहले एग्जिट पोल (Exit Poll) के अनुमान आने शुरू हो गए हैं. केंद्र में सरकार बनाने के लिहाज से बिहार (Bihar) अहम राज्य माना जाता है. आज सातवें व आखिरी चरण के चुनाव संपन्न होने के बाद बिहार के भी एग्जिट पोल के नतीजे आ रहे हैं. मालूम हो कि बिहार में सात चरणों के लोकसभा चुनाव में कराए गए. बिहार में मुख्य मुकाबला नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) और महागठबंधन के बीच है.

2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 22, एलजेपी को 6, आरजेडी को 4, आरएलएसपी को 3, जेडीयू को 2, कांग्रेस को 2 और एनसीपी को 1 सीट आई थी. 2014 के लोकसभा चुनाव में एलजेपी और आरएलएसपी बीजेपी के साथ एनडीए का हिस्सा थे. 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए में बीजेपी के साथ जेडीयू और एलजेपी शामिल हैं. वहीं, आरजेडी, कांग्रेस, आरएलएसपी, वीआईपी, हम और सीपीआई-एमएल महागठबंधन का हिस्सा हैं.

आजतक-एक्सिस माई इंडिया

एनडीए: 38-40

महागठबंधन: 0-2

एबीपी-नीलसन

एनडीए: 34

महागठबंधन: 6

TV9-C Voter-

एनडीए: 33

महागठबंधन: 7

Times Now-VMR-

एनडीए: 30

महागठबंधन: 10

पोल ऑफ पोल्स (NDTV)-

एनडीए: 30

महागठबंधन: 11

News 18-

एनडीए: 34-36

महागठबंधन: 4-6

बता दें कि इस चुनाव में बीजेपी और जेडीयू 17-17 पर सीटों पर चुनाव लड़े तो वहीं एलजेपी के खाते में 6 सीटें आईं. उधर, महागठबंधन में शामिल आरजेडी- 19, कांग्रेस- 9, आरएलएसपी- 5, हम- 3, वीआईपी- 3 और सीपीआई-एमएल एक सीट पर चुनाव लड़ी.