बिहार: मुख्यमंत्री को लेकर बीजेपी में चल रहे बवाल पर तेजस्वी यादव ने ली चुटकी, अमित शाह से पूछा- क्या आपकी पार्टी में टैलेंट का अकाल है?
तेजस्वी यादव (Photo Credits: ANI/File)

बिहार (Bihar) में नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) में मुख्यमंत्री 'फेस' को लेकर जारी 'फाइट' के बीच राज्य विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बीजेपी पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, 'सुशील मोदी (Sushil Modi) जी पीएम नरेंद्र मोदी जी के चेहरे पर भी विश्वास नहीं रखते. कहते है विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी (BJP) के पास स्थापना के 37 वर्ष बाद भी बिहार में कोई योग्य चेहरा नहीं है. हमें नीतीश जी के नाम पर वोट मिलता है. श्री अमित शाह (Amit Shah) जी, क्या आप स्वीकारते है बीजेपी में टैलेंट का इतना अकाल है?' दरअसल, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को कहा था कि प्रदेश में एनडीए के कप्तान नीतीश कुमार हैं और वे 2020 के विधानसभा चुनाव में भी कप्तान बने रहेंगे.

सुशील मोदी की यह टिप्पणी बीजेपी के बिहार विधान परिषद सदस्य संजय पासवान द्वारा 2020 के विधानसभा चुनाव बाद नेतृत्व परिवर्तन को लेकर हाल ही में दिए गए बयान के बाद आई थी. सुशील मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा था, 'नीतीश कुमार बिहार में एनडीए के कप्तान हैं और 2020 में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव में भी वही कप्तान बने रहेंगे. ऐसे भी जब कप्तान हर मैच में चौका और छक्का जड़ रहा हो और विरोधियों की पारी से हार हो रही हो तो किसी भी तरह के बदलाव का सवाल ही कहां उठता है?' यह भी पढ़ें- बिहार: बीजेपी नेता संजय पासवान को डिप्टी सीएम सुशील मोदी का करारा जवाब, कहा- 2020 में भी नीतीश कुमार ही होंगे NDA के कप्तान.

बता दें कि संजय पासवान ने हाल ही में अपनी 'व्यक्तिगत राय' बताते हुए कहा था कि नीतीश कुमार को अपने चौथे कार्यकाल (बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर) के लिए आगे बढ़ने के बजाए केंद्र में अपना योगदान देना चाहिए. उन्होंने बिहार के बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के अलावा सुशील का नाम संभावित मुख्यमंत्री उम्मीदवारों के रूप में रखा था. संजय पासवान की उक्त टिप्पणी पर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जेडीयू के नेताओं से नाराजगी व्यक्त करते हुए बीजेपी आलाकमान से संजय जैसे लोगों पर लगाम लगाने का आग्रह किया था.