Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर फिर हमलावर हुए तेजस्वी यादव, किया ये बड़ा खुलासा

तेजस्वी यादव ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, 'नीतीश कुमार नियुक्तियों में विसंगति, वित्तीय अनियमितताओं, चर्चित हत्याकांडो तथा घोटालों में दोषियों, हत्यारों, अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए एक पूर्व निर्धारित तय एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) को फॉलो करते है. जनता उनकी यह चाल,चरित्र और चेहरा अच्छे समझ चुकी है.'

तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार (Photo Credits-Twitter)

बिहार (Bihar) में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर लगातार हमला बोल रहे हैं. इस बीच, गुरुवार को भी तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए बड़ा खुलासा किया है. तेजस्वी यादव ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, 'नीतीश कुमार नियुक्तियों में विसंगति, वित्तीय अनियमितताओं, चर्चित हत्याकांडो तथा घोटालों में दोषियों, हत्यारों, अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए एक पूर्व निर्धारित तय एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) को फॉलो करते है. जनता उनकी यह चाल,चरित्र और चेहरा अच्छे समझ चुकी है.' यह भी पढ़ें- Bihar: मां की गोद में बीमार बच्चा, पिता खींच रहा ऑक्सीजन सिलेंडर, तेजस्वी यादव बोले- 16 साल से ऐसे नीतीश-बीजेपी की पार्टी हो रही है.

उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा, 'चर्चित घटना बाद हफ्ते भर वो मीडिया से दूर घर में दुबके रहेंगे, फिर अज्ञानता प्रकट करते हुए कहेंगे आपको पता है हम क्या करते रहते है? या फिर कहेंगे ऐसा हुआ हमारे संज्ञान में नहीं है. फिर कहेंगे हमने समाचार पत्रों में पढ़ा. फिर कहेंगे हमने अधिकारियों को कहा है, कानून अपना काम करेगा.'

तेजस्वी यादव का ट्वीट-

 

तेजस्वी यादव ने आगे ट्वीट कर लिखा, 'इस बीच वो सबूतों को नष्ट करवा, दोषियों को बचा निर्दोषों को फंसाने की पटकथा लिखते रहते है. यह भी अजीब संयोग है अधिकांश ऐसे घोटालों और कांडों की जांच उनके स्वजातीय और वफादार नौकरशाह सह थैलीशाह करते है. हकीकत है इन सभी बड़ी घटनाओं और घोटालों में उन्होंने हमेशा असल गुनाहगार को बचाया.'

Share Now

\