Tej Pratap Yadav: मंदिर परिसर में धोती कुर्ता पहने और हाथ में माला लिए राधे-राधे करते नजर आए तेज प्रताप यादव, देखें वीडियो
तेज प्रताप यादव (Photo Credits: Instagram/tejpratapyadavrjd)

पटना, 23 दिसंबर: राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के युवा नेता एवं लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट से अपनी एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में वह एक मंदिर परिसर में धोती कुर्ता पहने और हाथ में माला लिए हुए नजर आ रहे हैं. तेज प्रताप यादव द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो के बैकग्राउंड में श्री राधे-कृष्ण का भजन भी सुना जा सकता है. राष्ट्रीय जनता दल के युवा नेता ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर करते हुए इसके कैप्शन में, 'राधे' लिखा है.

बता दें कि तेज प्रताप यादव जनता के बीच अपने अतरंगे और खास अंदाज के लिए काफी मशहूर हैं. इस वीडियो से पहले हाल ही में उनका एक और वीडियो काफी तेजी से जनता के बीच वायरल हुआ था. इस वीडियो में वह शिव भक्ति में लीन नजर आए थे. तेज प्रताप ने अपने इस वीडियो में शिव भक्तों को शिव पूजन की विधि भी बताई थी. तेज प्रताप ने अपने इस वीडियो के माध्यम से अपने चाहने वाले लोगों को बताया था कि महादेव की पूजा के लिए शांति और एकाग्रता होनी जरुरी है. इसलिए शिव पूजन के दौरान आरामदायक और ढीले वस्त्र का उपयोग करना चाहिए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tej Pratap Yadav (@tejpratapyadavrjd)

यह भी पढ़ें- Bihar Assembly Election 2020 Results: तेज प्रताप यादव बोले-हमने जन्मदिन पर तेजस्वी को बहुत बड़ा गिफ्ट दिया, वह सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे

गौरतलब हो कि तेज प्रताप यादव मौजूदा समय में हसनपुर विधानसभा सीट (Hasanpur Vidhan Sabha Seat) से विधायक हैं. उन्होंने इस साल हुए चुनाव में जनता दल (यूनाइटेड) (Janata Dal (United) के नेता राजकुमार राय (Rajkumar Rai) को 21,139 मतों से शिकस्त दी थी. इससे पहले वह साल 2015 में महुआ विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे. इस साल उन्होंने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता रविंद्र राय को पछाड़कर जीत हासिल की थी.