बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Elections Results) के नतीजे आ चुके हैं. एक बार फिर बिहार की जनता ने एनडीए पर भरोसा जताया और डबल इंजन वाली सरकार को ग्रीन सिग्नल दिखा दिया. लेकिन इस बार का बिहार चुनाव बेहद रोचक रहा और इस बात को नाकारा नहीं जा सकता है कि आने वाला समय एनडीए के लिए और भी चुनौती भरा होगा. क्योंकि तेजस्वी यादव भी जनता की पसंद बनकर उभर रहे हैं. फिलहाल बिहार में बीजेपी (BJP) और जनता दल यूनाटेड (JDU) के दफ्तर में जश्न मनाया जा रहा है. वहीं, राजधानी पटना (Patna) में पोस्टर भी लगने लगा है. पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को जीत की बधाई दी जा रही है. पटना की सड़कों पर कई पोस्टर लगाए गए हैं.
बता दें कि बिहार में सभी 243 विधानसभा सीटों के नतीजे घोषित हो गए हैं. बिहार में सत्ताधारी एनडीए ने 125 सीटें जीत ली हैं और बहुमत का जादुई आंकड़ा प्राप्त कर लिया है, जबकि महागठबंधन को 110 पर संतोष करना पड़ा है. वहीं, नीतीश कुमार पर हमलावर रहे चिराग पासवान की पार्टी ने एक सीट पर खाता खोला है, जबकि अन्य जगहों पर LJP का सूपड़ा साफ हो गया है. Bihar Elections Results 2020: एनडीए को पूर्ण बहुमत- महागठबंधन रह गया पीछे, पीएम मोदी ने NDA के एक और कार्यकाल के लिए मतदाताओं का जताया आभार.
ANI का ट्वीट:-
Bihar: Posters put up in Patna following the victory of CM Nitish Kumar led NDA in the state.
NDA won 125 seats of which 74 & 43 seats have been won by BJP & JDU, respectively. pic.twitter.com/NKNNRhKWid
— ANI (@ANI) November 11, 2020
गौरतलब हो कि इस बार के चुनाव परिणाम साफ दर्शा रहे हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव को लिए एनडीए को और भी कड़ी मेहनत करनी होगी. क्योंकि महागठबंधन की बढ़ती लोकप्रियता को नजरंदाज करना भरी पड़ सकता है. इस बार के चुनाव में तेजस्वी यादव चर्चा के केंद्र बने रहे. वहीं, इस बार के चुनाव में RJD के सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जिसके सबसे ज्यादा विधायकों ने जीत दर्ज की है.