बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार एनडीए के खेमे में शामिल हो गए हैं. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले नीतीश कुमार के पाला बदलकर एनडीए में शामिल होने के फैसले को इंडिया ब्लॉक के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. वहीं इस गठबंधन का हिस्सा बने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने नीतीश कुमार की पलटीमार राजनीति और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है.
अखिलेश यादव ने X पर पोस्ट करते लिखा - भाजपा अपने जीवनकाल में इतनी कमज़ोर कभी नहीं थी, जितनी आज हो गयी. आज विश्वासघात का नया कीर्तिमान बना है. जनता इसका करारा जवाब देगी. कोई आप पर विश्वास न करे, एक व्यक्ति के रूप में किसीकी इससे बड़ी हार और कुछ नहीं हो सकती.
भाजपा अपने जीवनकाल में इतनी कमज़ोर कभी नहीं थी, जितनी आज हो गयी।
आज विश्वासघात का नया कीर्तिमान बना है। जनता इसका करारा जवाब देगी। कोई आप पर विश्वास न करे, एक व्यक्ति के रूप में किसीकी इससे बड़ी हार और कुछ नहीं हो सकती।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 28, 2024
वहीं इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार ने इंडिया ब्लॉक को लेकर कहा कि हमने विपक्ष को एकजुट करने में बहुत मेहनत की लेकिन उधर (कांग्रेस) से कुछ हो ही नहीं रहा था. जो गठबंधन बनाया था उसमें भी इधर आकर स्थिति ठीक नहीं लग रही थी. जिस तरह का दावा किया जा रहा था एक पार्टी की तरफ से वो हमलोगों को खराब लग रहा था.
आपको बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आज होगा और उसके तुरंत बाद नई कैबिनेट की पहली बैठक होगी. नीतीश कुमार के साथ 2 उपमुख्यमंत्री और 6 कैबिनेट मंत्री भी शपथ लेंगे. जो विधायक आज मंत्री पद की शपथ लेंगे उनमें सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, डॉ. प्रेम कुमार, विजय चौधरी, विजेंद्र यादव , श्रवण कुमार और HAM के संतोष कुमार सुमन और निर्दलीय विधायक सुमित सिंह का नाम शामिल है.