Bihar: बिहार में RCP Singh ने मचाया घमासान! ललन बोले- JDU का सिर्फ एक ही मालिक, वो हैं नीतीश कुमार

Bihar Politics: बिहार (Bihar) की सियासत (Politics) में कहे या जदयू (JDU) के अंदर घमासान मचा हुआ है. शनिवार को आरसीपी सिंह (RCP Singh) के जदयू छोड़ने के बाद सूबे का सियासी टेंपरेचर सातवें आसमान पर है. पहले जहां पार्टी ने आरसीपी सिंह पर लगे भ्रष्टाचार  (Corruption) के आरोप पर सफाई मांगी थी. वहीं, रविवार को जदयू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान आरसीपी सिंह पर कई बड़े आरोप लगाए. जदयू ने कहा,  पार्टी का का मालिक एक है, जिसका नाम नीतीश कुमार हैं. आरसीपी सिंह की पहचान नीतीश कुमार ने बनाई है. Bihar: नोटिस मिलने के बाद RCP सिंह का बड़ा ऐलान, JDU छोड़कर बनाएंगे अपनी नई पार्टी

आरसीपी सिंह पर जदयू के नेता ललन सिंह ने कई आरोप लगाया. ललन सिंह ने कहा, आरसीपी सिंह पार्टी के बारे में कुछ नहीं जाते हैं. कोई ज्ञान नहीं उनके पास है. वह कभी संघर्ष के साथ नहीं रहे. वह केवल सत्ता के साथी रहे. जब नीतीश कुमार (Nitish Kumar) साल 2005 में मुख्यमंत्री बने तो उनके वह सचिव थे. साल 2009 के चुनाव में उनकी इच्छा लोकसभा चुनाव लड़ने की थी. मुख्यमंत्री ने कहा लड़िए. फिर साल 2010 में उनकी इच्छा थी. सीएम ने कहा लड़िए. पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने खुद इस्तीफा देकर बनाया था.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ललन सिंह (Lalan Singh) ने कहा, जदयू डूबता हुआ जहाज नहीं, दौड़ता हुआ जहाज है. ये आने वाला वक्त बताएगा. नीतीश कुमार ने समय रहते भाप लिया और जहाज को ठीक कर दिया. आपको पता है, जब जहाज डूबता है तो सबसे पहले कौन भागता है. वो सत्ता के साथी है. इसलिए पार्टी को छोड़कर भाग गए. नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश रचि जा रही है, जिसे हम कामयाब नहीं होने देंगे.

ललन सिंह ने कहा, साल 2020 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को लेकर एक साजिश रची गई थी, चिराग मॉडल. उसका क्या हश्न हुआ सबको पता है. उन्होंने कहा, ठीक उसी तरह से एक और मॉडल तैयार किया जा रहा था. जिसको समय रहते समझ कर सही कर लिया गया. ललन सिंह ने बीजेपी का नाम लिए बगैर तगड़ा निशाना साधा. उन्होंने कहा, साजिश कौन कर रहा है. सबको पता है. वक्त आएगा तो खुलकर बता देंगे.