बिहार: जद (यू) नेता आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने आज मुस्तफापुर में एक संवाददाता सम्मेलन में पार्टी छोड़ने की घोषणा की और अपनी पार्टी बनाने की बात कही. आपको बता दें कि जेडीयू में शह-मात का खेल चल रहा है. कल तक नीतीश कुमार के 'राइड हैंड' रहे आरसीपी को जेडीयू ने नोटिस भेजा है. नोटिस में कहा गया है कि आपके परिवार के नाम पर 9 साल में 58 प्लॉट की रजिस्ट्री हुई है. 9 साल में कुल 800 कट्ठा जमीन की खरीद हुई है.

जेडीयू का कहना है कि इस खरीद में भ्रष्टाचार साफ-साफ झलक रहे हैं. ऐसे में आरसीपी  बताए, इतनी संपत्ति कहां से अर्जित की?  जेडीयू का आरोप है कि पिछले 9 साल में सिर्फ नालंदा जिले में 40 बीघा जमीन की खरीद हुई है. जेडीयू के अनुसार, खरीदी गई जमीन की रजिस्ट्री आरसीपी सिंह की पत्नी गिरिजा देवी और दोनों बेटियों आईपीएस अफसर लिपि सिंह और लता सिंह के नाम पर है. जेडीयू नेताओं का यह भी आरोप है कि आरसीपी सिंह ने चुनावी हलफनामे में इन संपत्तियों का जिक्र नहीं किया था.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)