बिहार: जद (यू) नेता आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने आज मुस्तफापुर में एक संवाददाता सम्मेलन में पार्टी छोड़ने की घोषणा की और अपनी पार्टी बनाने की बात कही. आपको बता दें कि जेडीयू में शह-मात का खेल चल रहा है. कल तक नीतीश कुमार के 'राइड हैंड' रहे आरसीपी को जेडीयू ने नोटिस भेजा है. नोटिस में कहा गया है कि आपके परिवार के नाम पर 9 साल में 58 प्लॉट की रजिस्ट्री हुई है. 9 साल में कुल 800 कट्ठा जमीन की खरीद हुई है.
जेडीयू का कहना है कि इस खरीद में भ्रष्टाचार साफ-साफ झलक रहे हैं. ऐसे में आरसीपी बताए, इतनी संपत्ति कहां से अर्जित की? जेडीयू का आरोप है कि पिछले 9 साल में सिर्फ नालंदा जिले में 40 बीघा जमीन की खरीद हुई है. जेडीयू के अनुसार, खरीदी गई जमीन की रजिस्ट्री आरसीपी सिंह की पत्नी गिरिजा देवी और दोनों बेटियों आईपीएस अफसर लिपि सिंह और लता सिंह के नाम पर है. जेडीयू नेताओं का यह भी आरोप है कि आरसीपी सिंह ने चुनावी हलफनामे में इन संपत्तियों का जिक्र नहीं किया था.
Bihar | JD(U) leader RCP Singh announced leaving the party & talked about fy.com/socially/photos/83-deepika-padukone-reached-siddhivinayak-temple-before-release-blessed-with-ganpati-1142842.html" title="83 रिलीज से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं Deepika Padukone, गणपति के दर्शन कर लिया आशीर्वाद">83 रिलीज से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं Deepika Padukone, गणपति के दर्शन कर लिया आशीर्वाद