बिहार: गिरिराज सिंह के 'बड़बोलेपन' से बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व नाराज, जेपी नड्डा ने दी गठबंधन धर्म निभाने की नसीहत

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह को फटकार लगाई है. जेपी नड्डा ने गिरिराज सिंह को गठबंधन धर्म निभाने की भी नसीहत दी है. जेपी नड्डा ने गिरिराज सिंह से कहा है कि वह गठबंधन धर्म का पालन करें और बेतुकी बयानबाजी ना करें. अपने काम पर ध्यान दें और अपनी जिम्मेदारी निभाएं.

जेपी नड्डा और गिरिराज सिंह (Photo Credits: FB/IANS)

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) को फटकार लगाई है. जेपी नड्डा ने गिरिराज सिंह को गठबंधन धर्म निभाने की भी नसीहत दी है. जेपी नड्डा ने गिरिराज सिंह से कहा है कि वह गठबंधन धर्म का पालन करें और बेतुकी बयानबाजी ना करें. अपने काम पर ध्यान दें और अपनी जिम्मेदारी निभाएं. दरअसल, बिहार (Bihar) में बाढ़ और पटना (Patna) में जलजमाव जैसे मुद्दों को लेकर गिरिराज सिंह पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और बिहार सरकार पर लगातार हमला बोले रहे थे.

इसके बाद गिरिराज सिंह पर लगाम लगाने के लिए जेडीयू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) से हस्तक्षेप करने की मांग की थी. बहरहाल, केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से जेपी नेड्डा ने गिरिराज सिंह को नसीहत तो दे दी है, लेकिन जेडीयू फिलहाल संतुष्ट नहीं दिख रहा. जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा है कि गिरिराज सिंह इस तरह के बयान पहले भी देते रहे हैं. दरअसल, वे ऐसे बयान देने के अभ्यस्त हो चुके हैं. यह भी पढ़ें- जेडीयू नेता केसी त्यागी ने बयां किया दर्द, कहा- गिरिराज सिंह जैसे लोग हम पर हमला करने के लिए काफी, तेजस्वी यादव की कोई जरूरत नहीं.

केसी त्यागी ने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह पहले भी गिरिराज सिंह को फटकार चुके हैं. लेकिन हमें संदेह है कि जेपी नड्डा की नसीहत के बाद गिरिराज सिंह अपनी गलतबयानी से बाज आएंगे.

Share Now

\