बिहार: पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ आरजेडी का पटना में विरोध प्रदर्शन, साइकिल से निकले तेजप्रताप-तेजस्वी यादव; देखें वीडियो
देश में कोरोना संकट के बीच तेल के दामों में भी इजाफा हो रहा है. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने आम आदमी की चिंता बढ़ा रखी है. इसके साथ ही तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर विपक्ष पूरी तरह केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है. इसी बीच पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार की राजधानी पटना में विरोध प्रदर्शन किया है.
पटना. देश में कोरोना संकट (Coronavirus Outbreak) के बीच तेल के दामों में भी इजाफा हो रहा है. पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Today) के बढ़ते दामों ने आम आदमी की चिंता बढ़ा रखी है. इसके साथ ही तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर विपक्ष पूरी तरह केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) पर हमलावर है. इसी बीच पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने बिहार की राजधानी पटना (Patna) में विरोध प्रदर्शन किया है.
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और उनके भाई तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता सड़क उतरे। इन लोगों ने साइकिल चलाकर अपना विरोध जताया है. इस दौरान तेजस्वी यादव सहित सभी लोग मास्क पहने नजर आए. यह विरोध प्रदर्शन 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास से पटना के डाकबंगला चौराहे तक निकाला गया. यह भी पढ़ें-बिहार एमएलसी इस्तीफा: तेजस्वी यादव का बड़ा हमला, कहा- लॉकडाउन में मुख्यमंत्री घर में ''छुपकर'' यही काम कर रहे थे
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में साइकिल से निकले तेजस्वी-तेजप्रताप यादव, देखें वीडियो-
गौर हो कि बिहार में इसी साल विधासनभा के चुनाव होने हैं. सूबे में जहां सभी पार्टियां चुनाव की तैयारी में जुटे हैं वहीं दूसरी तरफ आरजेडी लगातार सरकार पर हमलावर है. इस विरोध प्रदर्शन में दोनों नेताओं के साथ पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें कम होने के बावजूद भी घरेलू बाजार में डीजल के दामों में तेजी रूक नहीं रही है.