Bihar Government Formation: मनोज झा ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा-सिर्फ 40 सीट के बावजूद उनका ज़मीर कैसे गवारा कर रहा कि वो फिर से शपथ ले रहे हैं
RJD नेता मनोज झा और नीतीश कुमार ( फोटो क्रेडिट- पीटीआई)

नई दिल्ली, 16 नवंबर. बिहार चुनाव 2020 में एनडीए (NDA) को बहुमत मिलने के बाद नीतीश कुमार सातंवी बार सीएम बनने जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार शाम साढ़े 4 बजे नीतीश कुमार आज शपथ लेंगे. नीतीश के साथ कई मंत्रियों के भी साथ शपथ लेने की खबर है. साथ ही नीतीश के मंत्रिमंडल में पहली बार बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) नदारत रहेंगे. इसी बीच नीतीश कुमार पर आरजेडी हमलावर हो गई है. शपथ से पहले आरजेडी नेता मनोज झा (Manoj Jha) ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सिर्फ 40 सीट के बावजूद उनका ज़मीर कैसे गवारा कर रहा कि वो फिर से शपथ ले रहे हैं.

मनोज झा ने कहा कि नीतीश कुमार जी आज 7वीं बार शपथ लेंगे. लेकिन बिहार ने नीतीश जी को बिल्कुल खारिज कर दिया है उन्हें सिर्फ 40 सीट मिला है. इसके बावजूद उनका ज़मीर कैसे गवारा कर रहा कि वो फिर से शपथ ले रहे हैं. वो आज शपथ ले रहे हैं लेकिन कल से सवाल उठेंगे नौकरी, समान काम समान वेतन. यह भी पढ़ें-Bihar Government Formation: बड़े भाई की भूमिका में आ सकती है बीजेपी, 18 मंत्री पद मिलने की उम्मीद- ऐसा हो सकता है कैबिनेट के गठन का फार्मूला

ANI का ट्वीट-

गौर हो कि बिहार चुनाव में एनडीए ने कुल 125 सीटें हासिल की हैं, लेकिन इसमें जदयू के हिस्से में सिर्फ 43 सीटें ही आई हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी ने 74 सीटों पर कब्जा किया हैं. यही कारण है कि माना जा रहा है कि विधायकों की संख्याबल के आधार पर इस मंत्रिमंडल में भाजपा कोटे से मंत्रियों की संख्या ज्यादा होगी.