Bihar Assembly Elections 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर चुनाव प्रचार अपने चरम पर है. हालांकि अब से कुछ समय बाद चुनाव प्रचार पर रोक लग लाएगा. क्योंकि दूसरे चरण में तीन नंवबर को वोट डालने जाएंगे. वहीं बचे हुए समय में पार्टी के नेता जी तोड़ चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी भी एनडीए के जीत के लिए रविवार को बिहार पहुंचे हैं. जहां उन्होंने अपने एक रैली के दौरान महागठबंधन पर जमकर हमला किया. वहीं बिहार के पूर्वी चंपारण इलाके में आयोजित एक दूसरी रैली में पीएम मोदी (PM Modi) ने आरजेडी पर जमकर बरसे.
पीएम मोदी पूर्वी चंपारण में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जंगलराज वालों ने अगर कभी आपकी चिंता की होती तो बिहार विकास की दौड़ में इतना पिछड़ता नहीं. सच्चाई ये है कि इन्हें न पहले आपकी चिंता थी और न ही आज है. जंगलराज वालों को चिंता है कि अपने बेनामी संपत्ति कैसे छिपाएं. पीएम मोदी अपने संबोधन के दौरान कई और मुद्दों पर आरजेडी के साथ ही महागठबंधन पर भी जमकर हमला किया. यह भी पढ़े: Bihar Assembly Elections 2020: छपरा में बोले PM मोदी- डबल इंजन की सरकार के खिलाफ डबल-डबल युवराज हैं
जंगलराज वालों ने अगर कभी आपकी चिंता की होती तो बिहार विकास की दौड़ में इतना पिछड़ता नहीं। सच्चाई ये है कि इन्हें न पहले आपकी चिंता थी और न ही आज है। जंगलराज वालों को चिंता है कि अपने बेनामी संपत्ति कैसे छिपाएं: बिहार के पूर्वी चंपारण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी https://t.co/dPtNJ4HjDD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 1, 2020
वहीं इसके पहले पीएम मोदी ने छपरा में जनसभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन पर जमकर हमला किया. प्रधानमंत्री ने ने कहा कि पहले चरण में लोगों ने भारी मतदान किया. पहले चरण के मतदान का जो विश्लेषण किया गया है उससे साफ नजर आ रहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार दोबारा बन रही है.
बता दें कि बिहार विधानसभा के 243 सीटों के लिए पहले चरण में 71 सीटों के लिए 28 नवंबर को वोट डालने जा चुके हैं. वहीं दूसरे चरण में 94 सीटों पर 3 नवंबर और तीसरे चरण में 78 सीटों के लिए 7 नवंबर को वोट डालने जाएंगे. जिन वोटों की गिनती 10 नवंबर को की जाएगी.