नीतीश कुमार ने गिरिराज सिंह के बयान पर दिया जवाब, कहा- ऐसे लोगों की धर्म में आस्था नहीं
नीतीश कुमार और गिरिराज सिंह (Photo Credits-ANI)

बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बुधवार को पटना (Patna) में बिना किसी का नाम लिए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) के 'इफ्तार पार्टी' पर दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ऐसे लोगों की धर्म में आस्था नहीं है. ऐसे लोग केवल मीडिया में बने रहने के लिए ऐसे बयान देते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान (Gandhi Maidan) पहुंचकर ईद (Eid) की शुभकामनाएं देने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, "एक-दूसरे के धर्म के प्रति इज्जत का भाव रखना चाहिए. किसी भी धर्म का अपमान नहीं करना चाहिए. जो जिस धर्म का पालन करता है, करे. ऐसा नहीं करने वालों की किसी भी धर्म में आस्था नहीं होती." मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बगैर नाम लिए कहा, "किसी भी धर्म को अपनाइए, प्रेम से काम करिए. एक-दूसरे के प्रति सम्मान का भाव रखिए."

उन्होंने आगे कहा, "कुछ लोगों की आदत होती है, ऐसी बात कहें जिससे प्रतिक्रिया हो और मीडिया में जगह मिले. ऐसी बातों को कौन मानता है और कौन इन बातों की सराहना करता है? ऐसी बातों पर हम कभी प्रतिक्रिया नहीं देते हैं." उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को बिहार के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) नेताओं की इफ्तार दावत की चार तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा था, "कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब इतनी ही चाहत से नवरात्रि पर फलाहार का आयोजन करते और सुंदर-सुंदर फोटो आते? अपने कर्म, धर्म से हम पिछड़ क्यों जाते हैं और दिखावे में आगे रहते हैं." यह भी पढ़ें- Modi Cabinet 2.0: पशुपालन मंत्री बनने पर गिरिराज सिंह ने कहा- जो जिम्मेदारी मिली है, उसे निभाऊंगा

इसके बाद गिरिराज जद-यू नेताओं के निशाने पर आ गए थे. उधर, सूत्रों ने बताया कि गठबंधन में गिरिराज के ट्वीट से मचे घमासान के बीच अमित शाह ने सिंह को फोन किया और ट्वीट के लिए उनकी निंदा की. अमित शाह ने उनसे इस तरह के बयानों से बचने के लिए भी कहा.

आईएएनएस इनपुट