पटना, 3 नवंबर: बिहार (Bihar) में उपचुनाव के बाद बुधवार को बदमाशों ने वैशाली जिले के हाजीपुर में एक मतदान केंद्र पर हमला किया और एक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना जिले के राजा पकाड़ प्रखंड के रसूलपुर गांव के एक माध्यमिक विद्यालय की है. यह भी पढ़े: Bihar Bypoll Result: सीएम नीतीश कुमार ने कहा-लोकतंत्र में जनता मालिक, जनता ने अपना फैसला सुना दिया
घटना के बाद वैशाली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनीष कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस दल गांव पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने पूरे परिसर में तोड़फोड़ की. हिंसा भड़कने के बाद मतदान और पीठासीन अधिकारी मौके से फरार हो गए. पुलिस के आने के बाद ही वे मतदान केंद्र पर लौटे.
मनीष कुमार ने कहा, "हमने मतदान केंद्र पर मतदान और पीठासीन अधिकारियों के बयान दर्ज किए हैं. आरोपियों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं. हम उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे. हमने आगे की हिंसा को रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है. "