नई दिल्ली, 13 नवंबर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजों के बाद राज्य में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. सूबे के सीएम नीतीश कुमार बनने जा रहे हैं. शपथ सहित तमाम चीजों को लेकर एनडीए नेताओं के बीच बैठक जारी है. इसी बीच बीजेपी सांसद निशिकांत सूबे (BJP MP Nishikant Dubey) ने शराबबंदी (Liquor ban in Bihar) को लेकर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से कानून में संशोधन की अपील की है. उन्होंने कहा कि इससे एक्साइज भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है.
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से आग्रह है कि शराब बंदी में कुछ संशोधन करें,क्योंकि जिनको पीना या पिलाना है वे नेपाल, बंगाल, झारखंड, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ का रास्ता अपनाते हैं, इससे राजस्व की हानि,होटल उद्योग प्रभावित तथा पुलिस, एक्साइज भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Election 2020: चिराग पासवान का सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला, कहा-शराबबंदी के नाम पर बिहारियों को तस्कर बनाया जा रहा है
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का ट्वीट-
बिहार के मुख्यमंत्री @NitishKumar जी से आग्रह है कि शराब बंदी में कुछ संशोधन करें,क्योंकि जिनको पीना या पिलाना है वे नेपाल,बंगाल,झारखंड,उत्तरप्रदेश,मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़ का रास्ता अपनाते हैं,इससे राजस्व की हानि,होटल उद्योग प्रभावित तथा पुलिस, एक्साइज भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) November 13, 2020
ज्ञात हो कि सूबे में शराबबंदी को लेकर विपक्ष की तरफ से लगातार राज्य सरकार पर निशाना साधा जाता रहा है. चुनावी माहौल में कई बार शराब भी पकड़ी जाती रही है. विपक्ष की तरफ से इस फैसले को फेल बताया जाता है जबकि सरकार का अपना अलग ही तर्क है. शराबबंदी के निर्णय की गिनती नीतीश कुमार के एक बड़े फैसले के तौर भी की जाती है.