Bihar Assembly Election Results 2020: NDA को बहुमत मिलने पर CM नीतीश कुमार का पहला ट्वीट, पीएम मोदी के लिए कही ये बात

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजों में एनडीए को बहुमत मिला है. इसी के साथ ही नीतीश कुमार सूबे के दोबारा सीएम बनने जा रहे हैं. इस चुनाव में नीतीश कुमार की साख दांव पर लगी थी. एनडीए ने नीतीश कुमार के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा था. ऐसे में बहुमत के बाद अब नीतीश मुख्यमंत्री फिर बनने जा रहे हैं.

नीतीश कुमार और पीएम मोदी (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली, 11 नवंबर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजों (Bihar Assembly Election Results 2020) में एनडीए (NDA) को बहुमत मिला है. इसी के साथ ही नीतीश कुमार सूबे के दोबारा सीएम बनने जा रहे हैं. इस चुनाव में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की साख दांव पर लगी थी. एनडीए ने नीतीश कुमार के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा था. ऐसे में बहुमत के बाद अब नीतीश मुख्यमंत्री फिर बनने जा रहे हैं. चुनाव नतीजों के बाद नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रिया सामने आयी है. उन्होंने जनता को धन्यवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को लेकर बड़ी बात कही है.

नीतीश कुमार ने चुनाव नतीजों के बाद पहली प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया कि जनता मालिक है. उन्होंने NDA को जो बहुमत प्रदान किया, उसके लिए जनता-जनार्दन को नमन है. मैं पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी को मिल रहे उनके सहयोग के लिए धन्यवाद करता हूँ. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Elections Results 2020: उमा भारती का आरजेडी पर तंज, कहा-बिहार बाल-बाल बच गया, तेजस्वी अच्छा लड़का लेकिन सरकार नहीं चला सकता था

नीतीश कुमार का ट्वीट-

ज्ञात हो कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए को 125 सीटों पर जीत मिली है. जबकि महागठबंधन ने 110 सीटों पर कब्जा जमाया है. एनडीए गठबंधन में बीजेपी-जेडीयू, मुकेश सहनी की वीआईपी और जीतन राम मांझी की हम पार्टी का समावेश है. महागठबंधन की बात करें तो उसमें आरजेडी-कांग्रेस और लेफ्ट शामिल हैं. एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ने वाली चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी ने सिर्फ एक सीट पर जीत दर्ज की है. लेकिन जेडीयू को उसने कई सीटों पर नुकसान पहुंचाया है.

Share Now

\