नई दिल्ली, 13 नवंबर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे (Bihar Assembly Elections Results 2020) के बाद सूबे में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. एनडीए (NDA) ने यह चुनाव सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के चेहरे पर लड़ा था लेकिन अब मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. इससे पहले नीतीश कुमार ने सीएम कौन होगा के सवाल पर कहा कि मैंने कोई दावा नहीं किया है, एनडीए द्वारा इसका फैसला लिया जाएगा. इसी बीच एनडीए की बैठक आज होने जा रही है. इस बैठक में बीजेपी-जेडीयू (BJP-JDU), वीआईपी (VIP) और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) सहित के नेता शामिल होंगे. साथ ही सीएम उम्मीदवार और शपथ को लेकर बातचीत होगी.
ज्ञात हो कि सीएम की कुर्सी पर नीतीश ही बैठेंगे यह बीजेपी नेता कहते आ रहे हैं. लेकिन अगर किसी तरह का कोई बदलाव होता है तो कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी क्योंकि जेडीयू की सीटें कम आयी है. खबर यह भी है कि नीतीश कुमार को दिल्ली भेजा सकता है. हालांकि इसकी कोई औपचारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. यह भी पढ़ें-Bihar Elections 2020: हमारें उम्मीदवारों को हराने के लिए भारी संख्या में डाक मत पत्र रद्द किए- तेजस्वी यादव
दूसरी तरफ एलजेपी के चलते नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को काफी नुकसान झेलना पड़ा है. यही कारण है कि जेडीयू के नेता लगातार लोक जनशक्ति पार्टी पर हमलावर हैं. एनडीए में रहने के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा है कि उनके होने या न होने का निर्णय भारतीय जनता पार्टी को करना है. वैसे एलजेपी के चलते जेडीयू को दो दर्जन सीटों पर नुकसान झेलना पड़ा है.