Bihar Assembly Elections Results 2020: बिहार में वोटों की गिनती जारी, दोनों गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर
तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार और चिराग पासवान (Photo Credits-File Photo)

पटना, 10 नवंबर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Elections Results 2020) के मद्देनजर वोटों की गिनती जारी है. इसके साथ ही रुझान भी आने शुरू हो गए हैं. बिहार में दोनों गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. ऐसे में हो सकता है जो एग्जिट पोल सामने आए थे वो गलत भी साबित हो सकते हैं. हालांकि इस वक्त कुछ कहना भी जल्दबाजी ही होगा. बिहार में रुझान की रफ्तार तेज पकड़ने से राजनीतिक नक्शा भी बदल रहा है. अब तक 150 से अधिक सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं. जिसमें महागठबंधन और एनडीए (NDA) के बीच कांटे की टक्कर दिखाई पड़ रही है. आरजेडी गठबंधन 80 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि जेडीयू 67 सीटों पर आगे है.

बता दें कि बिहार में सीएम की कुर्सी पर कौन काबिज होगा यह आज पता चल जाएगा. सूबे की 243 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती चल रही है. ऐसे में कुछ समय में साफ हो जाएगा की सूबे के सीएम की कुर्सी पर नीतीश कुमार बैठेंगे या फिर युवा तेजस्वी यादव. महागठबंधन 80 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि एनडीए गठबंधन 67 सीटों पर बढ़त बनाए हुआ है. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Election 2020 Results: बिहार में चुनाव नतीजों से पहले भाजपा कार्यकर्ता पटना में बना रहे हैं लड्डू, कहा-हमें पूरा भरोसा एनडीए की सरकार बनेगी

वहीं दूसरी तरफ एनडीए से अलग होकर अकेले चुनाव लड़ रही दिवंगत नेता राम विलास पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी छह सीटों पर आगे चल रही है. इस चुनाव में अकेले लड़ने का फैसला चिराग पासवान ने किया था. वे लगातार बिहार के सीएम नीतीश कुमार को हर मसले पर घेरते आए हैं.