बिहार में RJD का पोस्टर वॉर, सीएम नीतीश और सुशील मोदी को बताया 'ट्रबल इंजन'
बिहार में पोस्टर वॉर ( फोटो क्रेडिट- ANI )

पटना:- बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020 ) में भले ही अभी थोड़ा समय हो लेकीन चुनाव के पहले राजनीति में संग्राम का दौर शुरू हो गया है. एक तरफ जहां बीजेपी-जेडीयू (BJP-JDU) के बीच मनमुटाव की खबरें आती रही हैं. वहीं विपक्ष में बैठी आरजेडी (RJD) हर मुद्दे पर सूबे की सरकार पर हमला करने से नहीं चूक रही है. इसी कड़ी में एक आरजेडी (RJD) ने एक पोस्टर लगाया है. जिसमें ट्रेन की इंजन के जगह पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और दूसरी ट्रेन में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi ) का चेहरा लगा है. इसके साथ ही उसपर लिखा है कि 'बिहार को बर्बाद करने ट्रबल इंजन. एक झूट एक्सप्रेस दूसरा लूट एक्सप्रेस.

इससे पहले पटना (Patna) में जेडीयू ऑफिस के बाहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक पोस्टर लगा था.. पोस्टर में लिखा था, 'क्यूं करें विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार.' वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपने पटना ऑफिस के बाहर जेडीयू के इस पोस्टर के खिलाफ एक पोस्टर लगाया था, जिसमें लिखा है, 'क्यों न करें विचार, बिहार जो है बिमार.'

बता दें कि जेडीयू और बीजेपी के बीच में खींचतान बरकार है. सीटों के बंटवारे को लेकर दोनों ही दलों में जुबानी जंग जारी है. प्रशांत किशोर जहां एक तरफ बीजेपी पर हमला कर रहे हैं. वहीं बीजेपी के भी नेता तंज कसते हैं. लेकिन इन सीएम नीतीश कुमार दोनों दलों के बीच तालमेल बैठाने के कोशिश कर रहे हैं. आरजेडी ने हालांकि पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को अगले चुनाव के लिए मुख्यमंत्री प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा कर दी है, लेकिन महागठबंधन के अन्य घटक दल इस पर सहमत नहीं दिख रहे हैं.