Bihar Assembly Elections 2020: मुफ्त कोरोना वैक्सीन पर संजय राउत ने बीजेपी को घेरा, कहा- तुम मुझे वोट दो, हम तुम्हें वैक्सीन देंगे
संजय राउत (Photo Credits: ANI)

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) में बीजेपी द्वारा किए गए मुफ्त कोरोना वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) की घोषणा पर सियासी घमासान जारी है. बीजेपी के इस ऐलान के बाद विपक्षी लगातार हमलावर है. इसी कड़ी में शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने भी बीजेपी पर तंज कसा है. बिहार में मुफ्त में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने की बीजेपी की घोषणा पर संजय राउत ने पूछा, जहां बीजेपी की सरकार नहीं है, क्या वहां टीका नहीं मिलेगा? राउत ने कहा, जब हम बच्चे थे तब एक घोषणा थी, 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा'. अब एक नई घोषणा मैं देख रहा हूं, 'तुम मुझे वोट दो, हम तुम्हें वैक्सीन देंगे'.

संजय राउत ने जेपी नड्डा और डॉ. हर्षवर्धन दोनों से सवाल किया कि क्या यह बात स्पष्ट नहीं होनी चाहिए. संजय राउत ने कहा, पहले हम जाति और धर्म के नाम पर बांटते थे, अब वैक्सीन के नाम पर बांट रहे हैं. बिहार के चुनावी मैदान में पीएम मोदी की एंट्री से पहले तेजस्वी यादव का सवाल, कहा- आशा है प्रधानमंत्री बताएंगे कि NDA ने बेरोजगारी के सिवाय क्या दिया?

पहले जाति और धर्म के नाम पर बांटते थे, अब वैक्सीन के नाम पर:

वैक्सीन पर जिस तरह से बोला गया है वो गलत है, चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए। क्या बिहार में ही वैक्सीन मिलेगी, देश में वैक्सीन नहीं मिलेगी: बिहार में मुफ्त में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने की बीजेपी की घोषणा पर पप्पू यादव, जन​ अधिकार पार्टी

अपने ताजा बयान में केंद्रीय मंत्री और BJP नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, कोरोना के इस महाकाल में स्वास्थ्य सेवा महत्वपूर्ण प्राथमिकता बननी चाहिए. बिहार में हमारी सरकार बन रही है, कोरोना वैक्सीन जब बन जाएगी तो बिहार सरकार केंद्र सरकार के साथ सहयोग कर बिहार के कोरोना पीड़ित लोगों को वैक्सीन मुफ्त उपलब्ध कराएगी."