Bihar Assembly Elections 2020 Results: क्या चिराग पासवान बनेंगे किंगमेकर, अपने दमपर उतरे थे मैदान में
चिराग पासवान (Photo Credits-ANI)

पटना, 10 नवंबर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे (Bihar Assembly Elections 2020 Results) आज आने वाले हैं. इसी के साथ ही यह पता चल जाएगा कि सूबे में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का जादू चला या फिर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का. हालांकि सभी एग्जिट पोल इस तरफ इशारा कर रहे थे कि महागठबंधन की सरकार बनेगी. इसी बीच आज वोटों की गिनती शुरू है. अब तक जो रुझाने आए हैं उसके अनुसार एनडीए (NDA) और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है. हालांकि आरजेडी अधिक सीटों पर आगे चल रही है. लेकिन इस चुनाव में एनडीए से अलग होकर अपनी किस्मत आजमां रही चिराग पासवान (Chirag Paswan) की पार्टी एलजेपी ने सबको चौंकाया है. एलजेपी छह सीटों पर आगे चल रही है. ऐसे में अगर दोनों गठबंधन के बीच अगर करीबी मुकाबला हुआ तो चिराग पासवान किंगमेकर की भूमिका निभा सकते हैं.

वहीं यह आंकड़े अंत बने रहे तो चिराग पासवान की भूमिका सबसे अहम रहेगी. क्योंकि वो बिहार में सरकार बनाने के लिए अहम रोल अदा कर सकते हैं. वैसे चिराग पासवान पर आरोप लगाया जा रहा है कि वे बीजेपी के कहने पर ही अकेले चुनाव मैदान में उतरे हैं. क्योंकि अगर जेडीयू का प्रदर्शन खराब होता है तो बीजेपी अपने सीएम का दावा ठोंक सकती है. ऐसे हालात में एलजेपी भी भाजपा को समर्थन करेगी. क्योंकि चिराग लगातार कहते आए हैं कि वे प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के साथ हैं. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Elections Results 2020 Winners List: बिहार चुनाव में जीतने वाले आरजेडी, जेडीयू-कांग्रेस, बीजेपी सहित अन्य उम्मीदवारों के नाम देखें यहां

दूसरी तरफ बिहार चुनाव की घोषणा के साथ ही चिराग पासवान शुरू से ही नीतीश कुमार के खिलाफ आक्रामक रहे हैं. इसके साथ ही वे अपनी हर रैली में नीतीश सरकार से कई मसले पर सवाल पूछते आए हैं. हालांकि चिराग पासवान किंगमेकर बनने के हालात में अलग निर्णय लेकर भी सबको चौंका सकते हैं क्योंकि सोमवार को उन्होंने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर उन्हें बधाई भी दी थी. यह सब तब मुमकिन होगा जब नतीजे चिराग पासवान के पक्ष में आते हैं.