
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कई उलटफेर देखे जा रहे हैं. महागठबंधन से उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) नाराज है. बात बन नहीं रही है. ऐसे में अगर उपेंद्र कुशवाहा एनडीए के पास जाते हैं तो क्या उन्हें इंट्री मिलेगी. अब इस बात को लेकर सियासी गलियारें में खूब चर्चा हो रही है. एक दौर था जब राष्ट्रीय लोक समता पार्टी भी एनडीए का हिस्सा थी. लेकिन अब पूरा किस्सा बदल गया है. उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए का साथ छोड़कर महागठबंधन में शामिल हो गए थे. उस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया था. अब पूरी दुनिया जानती है जनता दल यूनाइटेड (JDU) के मुखिया नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और उपेंद्र कुशवाहा के बीच नहीं जमती है. ऐसे में उन्हें इंट्री मिलेगी.
एक दौर था जब नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा JDU में थे. लेकिन दोनों में कई मुद्दों को लेकर अनबन हुआ करती थी. जिसके बाद उपेंद्र कुशवाहा ने JDU को छोड़कर साल 2013 में अपनी पार्टी राष्ट्रीय लोक समता बना डाला. नई पार्टी के बाद उनके निशाने पर नीतीश और एनडीए की सरकार थी. लेकिन जब बीजेपी ने पीएम मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर पेश किया तो नीतीश कुमार एनडीए से अलग हो गए. इसी दौरान बीजेपी के समर्थन में उपेंद्र कुशवाहा खड़े हो गए. इस दौरान राष्ट्रीय लोक स�.latestly.com%2Findia%2Fpolitics%2Fbihar-assembly-elections-2020-jdu-rlspnitish-kumarupendra-kushwaha-663233.html&link=https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Findia%2Fpolitics%2Fbihar-assembly-elections-2020-jdu-rlspnitish-kumarupendra-kushwaha-663233.html&language=hi&handle=LatestLY&utm_source=Koo&utm_campaign=Social', 650, 420);" title="Share on Koo">