Bihar Assembly Elections 2020: कांग्रेस नेता अविनाश पांडे का बड़ा बयान, कहा-  बिहार में  RJD के साथ  गठबंधन नहीं हुआ तो सभी 243 सीटों पर पार्टी लड़ेगी चुनाव
कांग्रेस नेता अविनाश पांडे (Photo Credits ANI)

Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा के चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद जहां एनडीए गठबंधन को लेकर गुणा-गणित करने में लग गई हैं. वहीं महागठबंधन में कांग्रेस और आरजेडी के बीच भी गठबंधन की बात चल रही है.  ताकि इस चुनाव में एनडीए (NDA)  को सत्ता तक पहुंचने से रोका जा सके. बिहार में आरजेडी के साथ गठबंधन को लेकर ही बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी के चेयरमैन (Chairman of Congress Screening Committee) अविनाश पांडे (Avinash Pande) का एक बयान आया हैं.

पांडे ने मीडिया से बात करते हुए बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस (Congress) बिहार में सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार है. अगर हम राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के साथ एक 'सम्मानजनक' समझौताहोता है तो पार्टी उनके साथ चुनाव लड़ेगी. नहीं तो सभी सीटों पर पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी. यह भी पढ़े: Bihar Assembly Election 2020: चिराग पासवान बोले-बिहार चुनाव राज्य में बेहतरी की नई कहानी लिखेंगे

बता दें कि बिहार में फिलहाल चुनाव के तारीखों का ऐलान जरूर हो गया है. लेकिन एनडीएन के साथ ही महागठबधन यानी आरजेडी और कांग्रेस का भी अधिकारियों रूप से ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन एनडीएन के बारे में अब तक लगभग तय हो गया है कि बिहार में एनडीएन के तहत, बीजेपी, और जेडीयू साथ में चुनाव लड़ेगी.

वहीं जीतन मांझी की पार्टी हम भी एनडीएन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. हम के बारे में भी अब तक एनडीएन की तरफ से अधिकारिक घोषणा नहीं हुई हैं. वही रामविलास पासवान की पार्टी लोकजनशक्ति पार्टी के बारे में असमंजस की स्थित बनी हुई हैं कि वह एनडीएन के साथ रहेगी या नहीं. ऐसे में जब तक एनडीएन की तरफ से अधिकारिक तौर से घोषणा नहीं हो जाती है. तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता हैं. ज्ञात हो कि बिहार में तीन चरणों में 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को वोट डालें जाएंगे. वहीं वोटों की गिनती 10 नवंबर को होंगे.