Nitish Kumar on NRC: बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने NRC को लेकर बड़ा बयान दिया हैं. बिहार की असेंबली में बोलते हुए सीएम ने कहा कि, बिहार में NRC कराने का सवाल ही नहीं उठता, ये केवल असम के लिए ही था और प्रधानमन्त्री मोदी खुद इस बारे में देश को स्पष्टीकरण दे चुके हैं. बता दें कि इस समय देशभर में CAA-NRC को लेकर कोहराम मचा हुआ है. चाहे नार्थ-ईस्ट के राज्य हो या फिर दक्षिण और उत्तर भारत CAA को लेकर पिछले एक महीने से लगातार विरोध प्रदर्शन जारी हैं. NRC का भी विरोध किया जा रहा है.
JDU के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर पहले ही साफ़ कर चुके हैं कि बिहार में NRC लागू नहीं होगा. इस बीच आज सीएम नीतीश कुमार का असेंबली में यह कहना कि सूबे में NRC लागू नहीं होगा NDA गठबंधन में दरार ला सकता है.
Bihar Chief Minister Nitish Kumar in state assembly: No question of NRC in Bihar, it was in discussions only in context of Assam. Prime Minister Narendra Modi has also clarified on it. (file pic) pic.twitter.com/mpQecGaVMW
— ANI (@ANI) January 13, 2020
बता दें कि बिहार में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है और ऐसे में NRC का मुद्दा गरमा सकता है. एक ओर जहां गृह मंत्री अमित शाह संसद में इसे पूरे देश में लागू करने की बात कह चुके हैं तो वहीं बिहार बीजेपी नेताओं ने भी इसकी मांग की है. हालांकि, सीएम नीतीश कुमार ने पहले दिन से इसे राज्य में नहीं लागू करने की बात ही कही है.
इससे पहले प्रशांत किशोर ने CAA, राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर-2020 (एनपीआर) का खुलकर विरोध कर रही कांग्रेस के विश्वविद्यालय परिसरों में छात्रों पर हमले, आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, कृषि संकट और महिला सुरक्षा जैसे जनहित के मुद्दों को लेकर व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाने के फैसले पर उसका धन्यवाद किया था.