Bihar Elections 2020: बीजेपी ने जारी की 27 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, अंतर्राष्ट्रीय शूटर श्रेयसी सिंह को दिया जमुई से टिकट
बीजेपी (Photo Credits: Facebook)

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में मंगलवार को सीट बंटवारे के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 27 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. भाजपा ने हाल ही में पार्टी में शामिल हुई शूटर श्रेयसी सिंह (Shreyasi Singh) को जमुई से प्रत्याशी बनाया है, जबकि गया से मंत्री प्रेम कुमार पर पार्टी ने फिर से विश्वास जताया है. Bihar Elections 2020: पटना के पालीगंज विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र प्रसाद भैंसे पर सवार होकर कर नामांकन दाखिल करने पहुंचे- देखें वीडियो

राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह द्वारा 27 प्रत्याशियों की सूची में पांच महिलाओं को टिकट दिया गया है. भाजपा ने गोह से मनोज कुमार शर्मा को फिर से प्रत्याशी बनाया है, जबकि रामाधार सिंह को औरंगाबाद से तथा ज्ञानेंद्र ज्ञानु को बाढ़ से चुनाव मैदान में होंगे. Bihar Elections 2020: कहीं इस वजह से तो नहीं बढ़ी JDU की टेंशन, NDA से एलजीपी का जाना किसे पड़ेगा भारी?

पार्टी ने निक्की हेम्ब्रम को कटोरिया से जबकि मुन्नी देवी को शाहपुर से, रिंकी रानी पांडेय को भभुआ से अरुणा देवी को वरसलीगंज से तथा शूटर श्रेयसी सिंह को जमुई से टिकट दिया है.

अंतर्राष्ट्रीय शूटर श्रेयसी सिंह बिहार के दिग्गज नेता रहे और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की पुत्री हैं.

इसके अलावा, पार्टी ने कहलगांव से पवन कुमार यादव, बांका से रामनारायण मंडल, मुंगेर से प्रणव यादव, लखीसराय से विजय कुमार सिन्हा, तरारी से कौशल कुमार सिंह व काराकाट से राजेश्वर राज को टिकट दिया है.