Bihar Assembly Election Results 2020: बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. अब तक मिले रूझानों में भले ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) बहुमत के करीब दिख रही है लेकिन कभी उसका हिस्सा रही लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) बिहार चुनाव में कहीं नजर नहीं आ रही है. दिवंगत नेता रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान की अगुवाई में एलजेपी बिहार के चुनावी रण में उतरी थी, लेकिन पूरी तरह से ध्वस्त नजर आ रही है. चुनाव आयोग द्वारा जरी आंकड़ों पर नजर डाले तो एलजेपी पूरे बिहार में केवल एक सीट पर 810 वोटों से बढ़त बनाये हुए है. हालांकि एलजेपी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू का खूब वोट काटा है.
चुनाव आयोग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिनारा (Dinara) विधानसभा सीट पर लोक जन शक्ति पार्टी के राजेन्द्र प्रसाद सिंह 41,193 वोटों के साथ आगे चल रहे है. जबकि दूसरे नंबर पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विजय कुमार मण्डल है, जिन्हें 40,383 मत मिले है. साल 2015 में यहां पर जेडीयू के जय कुमार सिंह विजयी हुए थे. Bihar Assembly Elections 2020: चिराग पासवान बोले- सत्ता के लालची नीतीश कुमार 10 तारीख के बाद तेजस्वी यादव के सामने नतमस्तक होते दिखेंगे
एलजेपी के पूर्व अध्यक्ष और मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे रामविलास पासवान के बिना चिराग पासवान पहली बार अपने दम पर चुनावी अखाड़े में उतरे थे. प्रचार अभियान के दौरान उन्होंने अपना अधिकांश समय जेडीयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधने में लगाया. इस दौरान चिराग ने 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट विजन डाक्यूमेंट' पेश किया, लेकिन वह जनता को शायद नहीं भाया.
हालांकि एलजेपी ने जेडीयू को बहुत नुकसान पहुंचाया है. एलजेपी को अब तक 13 लाख 75 हजार से अधिक वोट मिले है. जिस वजह से सत्ताधारी जेडीयू राज्य में तीसरे नंबर पर पहुंच गयी है. वहीं, बीजेपी ने 2 सीटें जीत ली है और 76 पर आगे चल रही है. रुझानों के मुताबिक बिहार में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी है.