बिहार विधानसभा चुनाव की कुल 243 सीटों पर चार राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है, राज्य की कुल 38 विधानसभा सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे का मुकाबला है. दुनियाभर की नजरें बिहार चुनाव के फाइनल परिणाम पर है. सवाल सभी के मन में उठ रहा है कि कौन इस बार जीत दर्ज करेगा. क्योंकि महागठबंधन और एनडीए में कई उम्मीदवार बेहद कम मार्जिन के साथ चल रहे हैं. इस बीच यह भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया. इसी कड़ी में राष्ट्रिय जनता दल (RJD) ने अपने अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर आरोप लगाया है. आरजेडी ने ट्वीट कर कहा है कि हमारे रियल टाइम डाटा (Realtime Data) के अनुसार अभी हम 84 सीटों पर हम अभी आगे है.
ट्वीट कर कहा कि कई जगह पोस्टल वोटिंग की अभी गिनती नहीं हुई है. आप अंतिम समय तक डटे रहिए. उदाहरण दे रहे है जैसे महनार में 12 हज़ार, फतुआ 14 हज़ार और सूर्यगढ़ा 10 हज़ार से लीड़ कर रहे है. लेकिन टीवी पर पीछे दिखा रहा है. बता दें कि शुरुवाती रुझान में महागठबंधन आगे था लेकिन बाद में एनडीए टक्कर देते हुए बढ़त बना ली. वहीं, इससे पहले आरजेडी ने कहा था कि हम सभी क्षेत्रों के उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं से संपर्क में है और सभी जिलों से प्राप्त सूचना हमारे पक्ष में है. देर रात तक गणना होगी. महागठबंधन की सरकार सुनिश्चित है. बिहार ने बदलाव कर दिया है. सभी प्रत्याशी और काउंटिंग एजेंट मतगणना पूरी होने तक काउंटिंग हॉल में बने रहें. Bihar Assembly Election Result 2020: नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनने को लेकर आश्वस्त एनडीए समर्थक, JDU और BJP कार्यकर्ता जश्न मनाने की कर रहे हैं तैयारी.
बता दें कि अगर ताजा आंकड़ो पर नजर डालें तो बीजेपी 77, JDU 47 वहीं, RJD 64, अन्य 35 और कांग्रेस 19 सीटों पर है. इस बार के चुनाव में बीजेपी राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. भारत निर्वाचन आयोग की वेवसाइट के अनुसार, मतगणना के रूझानों में भाजपा 76 सीटों पर आगे चल रही है और उसे एक सीट पर जीत हासिल हुई है. जबकि उसकी सहयोगी जदयू 46 सीटों पर आगे चल रही है और एक सीट पर जीत मिली है. मतगणना में हम पार्टी तीन सीट और वीआईपी पार्टी 5 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है.