पटना, 21 अक्टूबर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हुए हैं. हालांकि सूबे में प्रमुख लड़ाई तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बनाम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) है. यही कारण है कि ये दोनों लगातार अपने बयानों से चर्चा में हैं. यह चुनाव तेजस्वी यादव के भविष्य को तय करने वाला है. यही कारण है कि वे मजबूती से हर मसले पर अपनी राय सबके सामने रख रहे हैं. तेजस्वी की सभी जनसभा में नीतीश कुमार उनके निशाने पर हैं. इसी बीच आरजेडी नेता और महागठबंधन की तरफ से सीएम का चेहरा तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर फिर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नीतीश की झूठी दलीलों ने व्यापारियों का धंधा डूबा दिया है.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि नाम मत लो उसका. उनकी झूठी दलीलों ने व्यापारियों का धंधा डूबा दिया. सत्ता संरक्षित अपराध के कारण प्रतिवर्ष हज़ारों व्यवसायियों की हत्या हुई है. 15 वर्षों के मुख्यमंत्री बतायें कौन है व्यापारियों की हत्याओं का दोषी?? दरअसल उन्होंने इस ट्वीट के जरिए सीधा नीतीश कुमार को आड़े हाथ लिया है. यह भी पढ़ें-Lokniti-CSDS Bihar Opinion Poll: लोकनीति-सीएसडीएस बिहार ओपिनियन पोल में एनडीए को पूर्ण बहुमत का अनुमान, तेजस्वी यादव की बढ़ी लोकप्रियता
तेजस्वी यादव का ट्वीट-
नाम मत लो उसका।
उनकी झूठी दलीलों ने व्यापारियों का धंधा डूबा दिया। सत्ता संरक्षित अपराध के कारण प्रतिवर्ष हज़ारों व्यवसायियों की हत्या हुई है। 15 वर्षों के मुख्यमंत्री बतायें कौन है व्यापारियों की हत्याओं का दोषी?? pic.twitter.com/Shz6jIbZCM
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 21, 2020
वहीं वीडियो में कहा गया है कि नीतीश राज में लूटपाट, रंगदारी वाले पीछे पड़े रहते हैं. वीडियो एक शख्स कह रहा है कि अब ठान लिया है इन्हें हटाना है. साथ ही तेजस्वी ने एक अन्य ट्वीट में नीतीश कुमार को अपनी उपलब्धि को लेकर खुली बहस करने की चुनौती भी दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि आदरणीय नीतीश जी अपनी किसी एक उपलब्धि पर हमसे खुली बहस करे. लोकतंत्र की जननी बिहार से Chief Ministerial डिबेट की परंपरा शुरू होनी चाहिए. जनता को डिबेट सुन ऐसा CM चुनना चाहिए जो ऊर्जावान, वैज्ञानिक व तार्किक सोच, नई नीति और नई दिशा के साथ नया बिहार बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हो.