पटना, 21 अक्टूबर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि सूबे में सीधी लड़ाई नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बनाम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) है. एक तरफ नीतीश कुमार के पास लंबा अनुभव है तो दूसरी तरफ तेजस्वी यादव युवा हैं. इसी बीच लोकनीति-सीएसडीएस बिहार ओपिनियन पोल (Lokniti-CSDS Bihar Opinion Poll) में एनडीए (NDA) को पूर्ण बहुमत का अनुमान जताया गया है. इसके साथ ही नीतीश कुमार की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन को 38 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. हालांकि तेजस्वी यादव की लोकप्रियता बहुत तेजी से बढ़ी है जो कि नीतीश कुमार के लिए चिंता का विषय है.
बता दें कि लोकनीति-सीएसडीएस ओपिनियन पोल में तेजस्वी यादव की अगुवाई वाले महागठबंधन को 32 फीसदी वोट मिलता दिखाई पड़ रहा है. जबकि 6 पार्टियों के गठबंधन ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्यूलर फ्रंट (GDSF) को 7 फीसदी और दिवंगत रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी को 6 फीसदी वोट मिलने का अनुमान बताया गया है. अगर ये आंकड़े सही साबित हुए तो नीतीश कुमार बहुत आसानी से सरकार बना लेंगे. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Election 2020: तेज प्रताप यादव का नीतीश कुमार पर बड़ा हमला, कहा-कुशासन ने बिहार में "पोर्टेबल विकास", सड़क को मुट्ठी में दबाइए, घर तक लेकर जाईये
ज्ञात हो कि अगर ये ओपिनियन पोल सही साबित हुए तो नीतीश कुमार बहुमत के साथ बिहार की सत्ता पर काबिज होंगे. वोट शेयर को अगर सीटों में तब्दील किया जाए तो एनडीए को 133 से 143 सीटें मिल सकती है. वैसे राज्य विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 122 का है. जबकि तेजस्वी यादव की अगुवाई वाले महागठबंधन को 88 से 98 सीटें मिल रही हैं. सबसे बड़ा झटका चिराग पासवान को लगता दिखाई पड़ रहा है क्योंकि उनकी पार्टी सिर्फ 2 से 6 सीटों पर सिमट कर रह सकती है.