Bihar Assembly Election 2020: तेज प्रताप यादव का नीतीश कुमार पर बड़ा हमला, कहा-कुशासन ने बिहार में
तेजप्रताप यादव और नीतीश कुमार (Photo Credits- Twitter/PTI)

पटना, 20 अक्टूबर. बिहार में विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) की तारीख के नजदीक आने के साथ ही नेताओं की तरफ से एक दुसरे पर जवाबी हमले तेज हो गए हैं. साथ ही सभी अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हुए हैं. राज्य में होने वाले इस चुनाव में सीधी लड़ाई नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बनाम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) है. इसी बीच आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव (RJD Leader Tej Pratap Yadav) ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कुशासन ने बिहार में "पोर्टेबल विकास", सड़क को मुट्ठी में दबाइए, घर तक लेकर जाईये.

बता दें कि आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर सीधे नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा कि कुशासन ने बिहार में "पोर्टेबल विकास" किया है. हसनपुर की सड़क को चाहें तो मुट्ठी में दबाईये और घर तक लेकर जाईये! तेज प्रताप इस बार महुआ की बजाय हसनपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके खिलाफ 7 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Election 2020: चिराग पासवान का नीतीश कुमार पर हमला, कहा - सिर्फ़ कुर्सी के खेल में पिछले 5 साल साहब ने बिहारियों के बर्बाद किये

तेज प्रताप यादव का ट्वीट-

ज्ञात हो कि बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा के तीन तीन फेज में चुनाव होने जा रहे हैं. राज्य में 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 10 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. साथ ही चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आने वाले हैं. आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि राज्य विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त होगा.