Bihar Assembly Election 2020: बिहार में चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी बोले-EVM नहीं बल्कि MVM यानी 'मोदी वोटिंग मशीन
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) के लिए सात नवंबर को तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान होना है. तीसरे चरण को लेकर सभी दलों के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर से केंद्र की मोदी सरकार (PM Narendra Modi) और नीतीश कुमार की सरकार पर निशाना साधा है. इस दौरान राहुल गांधी ने EVM पर भी सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि वीएम ईवीएम (EVM) नहीं है, बल्कि एमवीएम - मोदी वोटिंग मशीन है. राहुल गांधी ने कहा कि इस बार बिहार की जनता के दिल में गुस्सा है. उन्होंने कहा कि ऐसे में फिर चाहे ईवीएम हो या एमवीएम. जीतेगी गठबंधन की सरकार.
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) के लिए सात नवंबर को तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान होना है. तीसरे चरण को लेकर सभी दलों के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर से केंद्र की मोदी सरकार (PM Narendra Modi) और नीतीश कुमार की सरकार पर निशाना साधा है. इस दौरान राहुल गांधी ने EVM पर भी सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि वीएम ईवीएम (EVM) नहीं है, बल्कि एमवीएम - मोदी वोटिंग मशीन है. राहुल गांधी ने कहा कि इस बार बिहार की जनता के दिल में गुस्सा है. उन्होंने कहा कि ऐसे में फिर चाहे ईवीएम हो या एमवीएम. जीतेगी गठबंधन की सरकार.
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान दो करोड़ लोगों को जॉब देने का वादा किया था. लेकिन उनका वादा पूरा नहीं हो पाया अब तक. वहीं, नीतीश कुमार कह रहे हैं कि लोगों को रोजगार देंगे. राहुल गांधी ने कालाधन से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री ने नोटबंदी करने की बात कहीं थी, उस समय आप लाइन में खड़े थे, क्या कोई काला धन वाला लाइन में था? क्या कोई अरबपति लाइन में लगा था. Bihar Assembly Election 2020: कांग्रेस का एनडीए पर निशाना, कहा-भाजपा-जदयू के कुशासन ने बिहार को बर्बाद करने का काम किया.
सुनें राहुल गांधी ने क्या कहा
राहुल गांधी ने कहा कि नीतीश कुमार ने पिछले पांच साल में बिहार के लिए क्या किया? मैं यहां गारंटी देने आया हूं. मैं ये कहना चाहता हूं कि महागठबंधन की सरकार हर जाति, वर्ग और धर्म की सरकार होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अमीरों के लिए सरकार चलाने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि इन दोनों ने अरबपतियों को आजादी दी और किसानों तथा गरीबों को गुलाम बनाया. (आईएनएस इनपुट)