Bihar Assembly Election 2020: प्रधानमंत्री मोदी का आरजेडी पर तंज, कहा-क्या जंगलराज में बिहार आईटी हब बनने का सपना देख सकता था
तेजस्वी यादव और पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits-ANI Twitter)

पटना, 28 अक्टूबर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) के मद्देनजर 71 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. दूसरी तरफ अन्य जिलों में दिग्गज नेताओं की रैलियां भी हो रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ताबड़तोड़ रैलियां करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच सूबे की राजधानी पटना (Patna) में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरजेडी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि क्या जंगलराज में बिहार आईटी हब बनने का सपना देख सकता था.

नीतीश कुमार ने कहा कि मैं पटना के लोगों से जानना चाहता हूं, क्या जंगलराज में बिहार आईटी हब बनने का सपना देख सकता था? क्या ‘जंगलराज के युवराज’ बिहार को आईटी के क्षेत्र में, या आधुनिकता के किसी भी क्षेत्र में आगे ले जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में आईटी हब बनने की पूरी संभावना है. यहां पटना में भी IT की बड़ी कंपनी ने अपना ऑफिस खोला है। सिर्फ ऑफिस ही नहीं खुला है, बिहार के नौजवानों के लिए नए अवसर भी खुले हैं.

ANI का ट्वीट-

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार के गरीब की आकांक्षा, बिहार के मध्यम वर्ग की आकांक्षा कौन पूरी कर सकता है? वो लोग जिन्होंने बिहार को बीमार बनाया, बिहार को लूटा, क्या वो ये काम कर सकते हैं? पीएम मोदी के साथ इस दौरान मंच पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद रहे.