नई दिल्ली, 25 सितंबर. बिहार में विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) की तारीखों की घोषणा हुई है. कोरोना संकट के बीच देश में होने वाला यह पहला बड़ा चुनाव है. आज दोपहर चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस कर तारीखों की घोषणा की है. चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही अपने पक्ष में सभी राजनीतिक पार्टियों की तरफ से बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. इसी बीच महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बिहार ने प्रभारी देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा है कि बिहार की जनता को मोदी जी पर भरोसा है और राज्य में बीजेपी-जेडीयू गठबंधन की सरकार बनेगी.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान विश्व में पहली बार इस तरह का अभ्यास आयोजित किया जा रहा है. बिहार के लोगों को पीएम मोदी पर भरोसा है. नीतीश कुमार और सुशील कुमार ने सरकार के तहत लोगों के काम किये हैं. इसलिए इसे दोबारा जनता चुनेगी. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Elections 2020: बिहार विधानसभा चुनाव का बजा बिगुल, एक क्लिक में जाने सूबे के सभी सियासी समीकरण, कौन है किसका साथी और किससे है टशन
ANI का ट्वीट-
For the 1st time such a large exercise is to be held in world during COVID. People of Bihar have faith in Modi ji, also govt under Nitish Kumar ji & Sushil Modi ji has worked for people. It'll be re-elected: Devendra Fadnavis, Former Maharashtra CM & BJP #BiharPolls -in charge pic.twitter.com/4G8Zhl4hov
— ANI (@ANI) September 25, 2020
ज्ञात हो कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरण में वोट डाले जाएंगे. इसमें पहले चरण के तहत 28 अक्टूबर को 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान होगा, साथ ही दुसरे चरण के तहत 3 नवंबर को 17 जिलों की 94 सीटों पर वोट पड़ेंगे. जबकि तीसरे चरण के तहत 7 नवंबर को 78 सीटों पर वोटिंग होगी. वहीं चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे.