नई दिल्ली, 29 सितंबर. बिहार में विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) की तारीखों की घोषणा हो चुकी है. सूबे में प्रमुख मुकाबला आरजेडी-कांग्रेस (RJD-Congress) गठबंधन बनाम जेडीयू-बीजेपी (JDU-BJP) के बीच है. साथ ही तीसरा मोर्चा भी बन चुका है. दूसरी तरफ महागठबंधन से रालोसपा अलग हो चुकी है. वह बीएसपी के साथ चुनाव लड़ने जा रही है. इसी बीच मायावती (BSP Chief Mayawati) ने मीडिया से बातचीत में इस गठबंधन की पुष्टि की है. साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम का चेहरा उपेन्द्र कुशवाहा होंगे.
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने कहा कि बिहार की जनता को "सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय" के सुखद ऐतिहासिक परिवर्तन की जरूरत है. जिसके मद्देनजर BSP ने उपेंद्र जी की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के साथ गठबंधन किया है. अगर बिहार की जनता का आशीर्वाद इस गठबंधन को मिलता है तो उपेंद्र कुशवाहा जी ही CM बनेंगे. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Election 2020: बिहार में उभरा तीसरा मोर्चा, BSP और JPS के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे उपेंद्र कुशवाहा, क्या मायावती की एंट्री से दलित वोटर होंगे प्रभावित?
ANI का ट्वीट-
We have decided to fight elections in Bihar in alliance with Upendra Kushwaha's Rashtriya Lok Samta Party & other parties. Upendra Kushwaha will be the CM if this alliance gets blessing of people of Bihar in the polls: Bahujan Samaj Party (BSP) chief Mayawati pic.twitter.com/YIWZ26yAIO
— ANI (@ANI) September 29, 2020
मायावती ने आगे कहा कि आज चुनाव आयोग ने देश के कुछ राज्यों में लोकसभा व विधानसभा की खाली सीटों पर उपचुनाव का ऐलान किया. जिसमें से हमारी पार्टी केवल दो राज्यों यूपी और मध्य प्रदेश में, खाली हुई विधानसभा सीटों पर पूरी तैयारी और दमदारी के साथ, ये उपचुनाव अकेले अपने दम पर लड़ेगी.